PM मोदी आज सुबह मालदीव की यात्रा में माले पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। राष्ट्रपति मुइज्जू और उनकी सरकार के कई शीर्ष मंत्रियों ने वेलेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके कुछ घंटों बाद, पीएम मोदी का प्रतिष्ठित रिपब्लिक स्क्वायर पर औपचारिक रूप से स्वागत किया गया और उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने संयुक्त रूप से मालदीव के माले में नवनिर्मित रक्षा मंत्रालय भवन, धोशिमेना बिल्डिंग का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी जब माले में नवनिर्मित मालदीव रक्षा मंत्रालय भवन, धोशिमेना बिल्डिंग का उद्घाटन करने पहुंचे तो वहां लोगों ने उनका स्वागत किया और “नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद” के नारे गूंज उठे।
दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले बैठक की। द्विपक्षीय संबंधों में यह बदलाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चीन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू नवंबर 2023 में ‘‘इंडिया आउट’’ अभियान के बल पर द्वीपीय राष्ट्र की सत्ता में आए हैं। मुइज्जू के कार्यकाल के शुरुआती कुछ महीनों के दौरान उनकी नीतियों के कारण संबंधों में भारी तनाव पैदा हो गया। शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर, उन्होंने अपने देश से भारतीय सैन्य कर्मियों को वापस बुलाने की मांग कर दी थी। इसके बाद, भारत ने उनकी जगह असैन्य कर्मियों को तैनात कर दिया था।
पढ़ें- नरेंद्र मोदी में कोई दम नहीं- राहुल गांधी
पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट
वहीं, इस बार मालदीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा हवाई अड्डे पर आकर मेरा स्वागत करने के भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं। मुझे विश्वास है कि भारत-मालदीव मित्रता आने वाले समय में प्रगति की नयी ऊंचाइयों को छुएगी।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की ऋण सुविधा देने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत को इस द्वीपीय राष्ट्र का सबसे भरोसेमंद मित्र होने पर गर्व है।
नरेंद्र मोदी की यात्रा पर क्या बोले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू
वहीं, मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, “प्रधानमंत्री की यह यात्रा दो महत्वपूर्ण अवसरों के साथ हो रही है। कल, प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेरे साथ शामिल होंगे। आज, हमने मालदीव के साथ औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है और आज दोपहर, प्रधानमंत्री मोदी और मैंने व्यापक चर्चा की।”
राष्ट्रपति मुइज्जू ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुझे कई प्रमुख क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों और तीन समझौतों पर हस्ताक्षर होते देखने का सम्मान प्राप्त हुआ। इनमें 565 मिलियन डॉलर का एक ऋण समझौता भी शामिल है। इसका उपयोग प्रमुख क्षेत्रों में मेरी सरकार की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।” पढ़ें- मोदी झूठों के सरदार हैं- खड़गे