त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बाद भी तोहफा दे सकती है। दरअसल केंद्र सरकार कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की योजना बना रही है। जी बिजनेस ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र में एनडीए सरकार मामले में गंभीरता से विचार कर रही है। ऐसे अगर सरकार सातवें सीपीसी वेतन बढ़ोतरी का फैसला लेती है तो लगभग पचास लाख केंद्रीय कर्मचारियों का इसका लाभ मिलेगा।
उम्मीद है कि नवंबर की मीटिंग की मामले में सकारात्मक फैसला लिया जाए। हालांकि स्पष्ट कर दें कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में अभी औपचारिक तौर पर घोषणा नहीं की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए किया था। मगर कर्मचारियों ने इसे 26,000 रुपए करने की मांग की थी।
इससे पहले जुलाई में कर्मचारियों के डीए बढ़ाया गया और उम्मीद है कि इसे जुलाई से अमल में लाया जाएगा। हालांकि ऐसी भी रिपोर्टें है कि डीए अगस्त के आखिरी सप्ताह में या इस महीने दशहरा सीजन में लागू किया जा चुका है।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया था। सरकार के फैसले के बाद महंगाई भत्ता (DA) 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी हो गया है।
सरकार के इस फैसले से 50 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। वहीं इसका फायदा 62 लाख पेंशनधारकों को भी होगा।