नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं और उलेमाओं के भी बयान आ रहे हैं और सरकार से नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर से मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान दिया है और उनके बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी उनकी क्लास लगाई है।

जयपुर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा, “तुमने मुसलमानों पर इल्जाम लगाया। मैं पूछता हूं कि जो बम 2014 से पहले फूटा करता था वो बम आज कहां गायब हो गया? अब कहीं बम इसलिए नहीं फूटता है क्योंकि जो बम मारने वाला था, वही आज हुकूमत पर बैठा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी आप हमारे देश के पीएम हैं और देश को पूरी दुनिया में जलील मत करो। हमारे ऊपर जुल्म किया गया। अरब देशों को हमने नहीं बुलाया, वो खुद आएं हैं क्योंकि उनके रसूल के शान में गुस्ताखी की गई है।”

मौलाना तौकीर रजा के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई। जॉयश्री पटनायक नाम की सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “अब से हमेशा के लिए मोदी जी प्रधानमंत्री बने रहेंगे। ये हम हिंदूओं का प्रण है। देखते हैं कब तक ये खिसियानि बिल्लियाँ खंबा नोचेंगे।” वहीं चंकी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “मौलाना जी आपने या आपकी कौम ने नहीं बैठाया है, हिंदुओं ने बैठाया है। जब तक हिन्दू जिंदा है, तब तक बैठेंगे। क्या कर लोगे?”

मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी की खामोशी पर सवाल उठाया और उन्हें धृतराष्ट्र तक कह दिया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि बीजेपी 2024 चुनाव जीतने के लिए नूपुर शर्मा की हत्या भी करवा सकती है। उन्होंने कहा कि हम जेल जाने को तैयार हैं, हम गोली खाने को तैयार हैं क्योंकि पैगंबर की शान में गुस्ताखी हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।

हालांकि मौलाना तौकीर रजा ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ भी की और कहा कि योगी सरकार हिन्दू, मुस्लिम, सिख और इसाई से उठकर काम कर रही है और हमारी नाराजगी उत्तर प्रदेश सरकार से नहीं है।