भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर टीवी पर इंटरव्यू देते नजर आएंगे। इस बार उनका यह इंटरव्यू विदेशी मीडिया ने लिया है। जिसमें भारत की बात की जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, नरेंद्र मोदी नेशनल जियोग्राफिक के शो ‘years of living dangerously’ में हिस्सा लेते दिखाई देंगे। यह एपिसोड 30 अक्टूबर को दिखाया जाने वाला है। इस शो का यह दूसरा सीजन होगा। इस सीजन को होस्ट यूएस के मशहूर टॉक शो UStalk के होस्ट डेविड लेटरमैन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, डेविड जलवायु परिवर्तन और सौर ऊर्जा पर एक डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं। शो भारत पर फोकस होगा। शो इस बात के इर्द-गिर्द घूमेगा कि भारतीय लोगों को शक्तिशाली और आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या किया जा रहा है या फिर क्या किया जाएगा। शो के कई एपिसोड होंगे। उसमें से एक में पीएम मोदी दिखाई देंगे। पीएम मोदी के अलावा इस शो में यूएस एंबेसडर रिचर्ड वर्मा भी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने मीडिया से किनारा कर लिया है। पीएम बनने के बाद उन्होंने सिर्फ दो बार इंटरव्यू दिया है। हाल ही में उन्होंने नेटवर्क 18 ग्रुप को इंटरव्यू दिया था। इससे पहले उन्होंने टाइम्स नाऊ को इंटरव्यू दिया था। नेटवर्क 18 ग्रुप को दिए इंटरव्यू में पीएम ने कई सवालों के जवाब दिए थे। 75 मिनट के इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने दलितों पर अत्‍याचार के मुद्दे पर भी बात की थी। उन्होंने कहा कि समुदाय के ‘ठेकेदार’ तनाव उत्पन्न करने के लिए सामाजिक समस्या को राजनीतिक रंग दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि वह दलितों और समाज के अन्य दमित तबकों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं, लेकिन कुछ लोग इसे नहीं पचा सकते कि ‘मोदी दलित समर्थक है।’

Read Also: नरेंद्र मोदी इंटरव्यू: मैं वर्कहॉलिक हूं और वर्तमान में जीता हूं, काम नहीं करता तो थक जाता हूं