देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों में सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का खुलासा एक सर्वे में हुआ है। उन्हें 26 फीसदी लोगों ने सर्वोत्तम प्रधानमंत्री के तौर पर पसंद किया है। इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट्स के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में कहा गया है कि 26 फीसदी लोगों की पसंद के साथ नरेंद्र मोदी नंवर वन पीएम बने हुए हैं जबकि 20 फीसदी लोगों की पसंद के साथ इंदिरा गांधी दूसरे पायदान पर हैं। अभी हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 12 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। हालांकि, जुलाई 2018 में हुए इस सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है। पिछले साल इसी समय यानी जुलाई 2017 में उन्हें 33 फीसदी लोगों ने पसंद किया था। इस साल के जनवरी में यह आंकड़ा घटकर 28 फीसदी रह गया था जो अब 26 फीसदी पर आ गया है। फरवरी 2016 में मोदी मात्र 14 फीसदी लोगों की पसंद थे। उस वक्त इंदिरा को 26 और वाजपेयी को 16 फीसदी लोगों ने पसंद किया था।
इन तीनों के अलावा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को 10 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। सर्वे में राजीव गांधी को 7 फीसदी, लाल बहादुर शास्त्री को 6 फीसदी, मनमोहन सिंह को भी 6 फीसदी, गुलजारी लाल नंदा को 2 फीसदी, मोरारजी देसाई को 2 फीसदी, चरण सिंह को 2 फीसदी, और वीपी सिंह, चंद्रशेखर, पीवी नरसिम्हा राव और एचडी देवगौड़ा को एक-एक फीसदी लोगों ने पसंद किया है। सर्वे में 28 फीसदी हिन्दुओं ने नरेंद्र मोदी को पसंद किया है जबकि इंदिरा गांधी को 19 फीसदी और वाजपेयी को 12 फीसदी हिन्दुओं ने पसंद किया है। मुस्लिमों में 26 फीसदी ने इंदिरा गांधी को पसंद किया है जबकि नरेंद्र मोदी को 11 फीसदी और वाजपेयी को मात्र सात फीसदी मुस्लिमों ने पसंद किया है। अन्य समुदाय के लोगों में भी इंदिरा को 23 फीसदी जबकि मोदी को 14 और वाजपेयी को 8 फीसदी लोगों ने पसंद किया है।
देश के अलग-अलग हिस्सों की बात करें तो सर्वे में उत्तर के 37 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी को पसंद किया है तो 16 फीसदी ने इंदिरा गांधी को और 11 फीसदी ने अटल बिहारी वाजपेयी को पसंद किया है। पूर्वी भारत में पीएम मोदी को 24 फीसदी तो इंदिरा को 21 फीसदी और वाजपेयी को 14 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। दक्षिण में इंदिरा गांधी का पलड़ा मोदी पर भारी पड़ता दिख रहा है। वहां मोदी को मात्र 18 फीसदी लोगों ने पसंद किया है जबकि इंदिरा गांधी को 21 फीसदी और अटल जी को मात्र 6 फीसदी पसंद किया गय़ा है। पश्चिमी हिस्से में मोदी और इंदिरा की लोकप्रियता बराबर है। दोनों को 22-22 फीसदी लोगों ने पसंदीदा बताया है जबकि वाजपेयी को 15 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है। सर्वे में देशभर के 12100 लोगों से फीडबैक लिया गया था।
