पीएम मोदी कुछ दिन पहले अयोध्या दौरे पर थे। उस दौरे के दौरान उन्होंने एक दलित महिला के घर पर चाय पी थी। अब उसी महिला को पीएम मोदी से खास तोहफा मिला है, एक चिट्ठी भी लिखी गई है। पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में इस बात पर खुशी जाहिर की है कि जिस परिवार से उन्होंने मुलाकात की, उनका आत्मविश्वास कितना अच्छा था।
असल में पीएम मोदी कुछ दिन पहले अयोध्या गए थे वहां उन्हें पता चला कि जिस महिला को उज्जवला के तहत गैस कनेक्शन मिला है, उनका घर अयोध्या में ही है। ऐसे में उन्होंने अचानक से ही वहां जाने का मन बना लिया और सुरक्षा प्रोटोकॉल को पीछे छोड़ते हुए उस दलित महिला के घर चले गए। वहां जाकर पीएम मोदी ने पूरे परिवार से मुलाकात की, सभी हैरान रह गए कि देश के प्रधानमंत्री अचानक से उनके बीच पहुंच गए।
वहां पर पीएम मोदी ने महिला से चाय बनाने के लिए कहा और कई किस्से भी सुनाए। चाय को लेकर पीएम ने कहा कि आपके यहां तो काफी मीठी चाय पीते हैं, लेकिन बनी अच्छी है। उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया कि वे खुद चायवाले रहे हैं, ऐसे में उन्हें पता है कि अच्छी चाय कैसी होती है। इसके बाद पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि आपको क्या सरकार की तरफ से अनाज मिल रहा है, क्या आपको घर मिला है। हर सवाल पर महिला ने हां में जवाब दिया और पीएम काफी खुश नजर आए।
अब उसी मुलाकात के बाद पीएम द्वारा फिर नए साल के मौके पर उस परिवार को चिट्ठी लिखी गई है, कई तोहफें भी दिए गए हैं। पीएम ने जोर देकर कहा है कि जब गरीबों के सपने पूरे होते हैं, उन्हें काम करने की और ज्यादा ऊर्जा मिलती है।
