प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कड़ी सुरक्षा इंतजामों के बीच आज जम्मू के दौरे पर पहुंच गए हैं। ख़बर है कि इस समय पीएम पूर्व वित्त मंत्री व सांसद रहे पंडित गिरधारी लाल डोगरा की जन्मशती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद हैं।
पीएम के दौरे की सुरक्षा को लेकर शहर की किलेबंदी की गई है। तय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से आज सुबह सवा ग्यारह बजे के करीब जम्मू के हवाई अड्डे पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, पीएम इस यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर के लिए हजारों करोड़ रुपये के विशेष पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, पीएम राज्य के लिए कई विकास परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। घाटी में एम्स और आईआईटी की स्थापना की भी घोषणा कर सकते हैं।
मोदी की जम्मू यात्रा को देखते हुए यहां शहर के भीतर और आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सीमा से हो रही घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए भी सुरक्षा प्रबंध व्यापक किया गया है।