तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद काकोली घोष ने स्वीकार किया है कि उन्होंने ‘नारद न्यूज’ पोर्टल पर प्रसारित हुए स्टिंग में पत्रकार मैथ्यू सैमुअल से पैसे लिए थे। 2016 में ‘नारद स्टिंग’ की जद में कई नेता आए थे। लेकिन, अब टीएमसी नेता ने सार्वजनिक रूप से माना है कि उन्होंने पत्रकार से चुनाव लड़ने के लिए चंदा लिया था और यह हर कोई लेता है। काकोली घोषण ने कहा, “मैं मानती हूं कि मैंने मैथ्यू सैमुअल से चंदा लिया था, मेरे पास इसकी रसीद भी है। सभी राजनीतिक दल चुनाव लड़ने के लिए चंदा लेते हैं। मैंने चुनाव लड़ने के लिए चंदा लिया था और इसका ब्यौरा मैंने चुनाव आयोग और सीबीआई को भी दिया है।

गुरुवार को सीबीआई ने ‘नारद स्टिंग’ केस में IPS अधिकारी एसएमएच मिर्ज़ा की गिरफ्तारी की। इस केस में यह पहली गिरफ्तारी है। मिर्ज़ा पहले से ही निलंबित चल रहे थे। उन्हें स्पेशल कोर्ट ने पांच दिन की सीबीआई हिरासत में बेज दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में टीएमसी नेता सुभेंदु अधिकारी, कोलकाता के पूर्व मेयर सोवन चटर्जी और मामले को उजागर करने वाले पत्रकार मैथ्यू सैमुअल को सीबीआई ने तलब किया था।

सीबीआई ने 29 अगस्त को बीजेपी नेता मुकुल रॉय और टीएमसी नेता केडी सिंह का आमना-सामना सैमुअल के साथ कराया था। गौरतलब है कि स्टिंग वीडियो में कई टीएमसी नेता, जिनमें सांसद और मंत्री भी शामिल हैं, कैमरे के सामने पैसा लेते दिखाई दिए थे।

दरअसल, यह स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था। इसे नारद न्यूज पोर्टल के चीफ मैथ्यू सैमुअल ने अंजाम दिया था। सैमुअल को स्टिंग में बतौर व्यापारी टीएमसी के मंत्री और नेताओं से फायदा उठाने के लिए बातचीत करते देखा गया। लाभ के बदले में सैमुअल ने नकदी की पेशकश की। उन्होंने यह स्टिंग ऑपरेशन 2016 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रसारित की थी। 2017 में सीबीआई ने अदालत के आदेश के बाद इस मामले में FIR दर्ज की। एफआईआर में तृणमूल कांग्रेस के करीब 13 नेताओं के नाम शामिल थे। तब से सीबीआई इन नेताओं से लगातार पूछताछ कर रही है।