Shubhanshu Shukla Hindi Message From Space: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की तरफ बढ़ रहे हैं। आईएसएस पर पहुंचने से पहले उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। शुक्ला ने कहा कि वह बाकी क्रू सदस्यों के साथ स्पेस में होने से रोमांचित हैं और उन्होंने ऑर्बिट तक की यात्रा को अद्भुत बताया।
ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने स्पेसएक्स लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा, ‘सभी को नमस्कार फ्रॉम स्पेस। कल से मुझे बताया गया है कि मैं बहुत सो रहा हूं, जो एक अच्छा संकेत है। मैं इसकी अच्छी तरह से आदत डाल रहा हूं, नजारों का आनंद ले रहा हूं, पूरे अनुभव का आनंद ले रहा हूं। एक बच्चे की तरह सीख रहा हूं। अंतरिक्ष में कैसे चलना है और कैसे खाना है। गलतियां करना अच्छा है, लेकिन किसी और को भी ऐसा करते देखना बेहतर है।’
शाम को 4.30 बजे आईएसएस पहुंचेंगे शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में अपने मिशन को भारत के लिए एक छोटा लेकिन ठोस कदम बताया। उन्होंने कहा, ‘यह एक छोटा कदम है, लेकिन भारत के ह्यूमन स्पेस प्रोग्राम की दिशा में एक स्थिर और ठोस कदम है।’ शुक्ला क्रू मेंबर्स के साथ गुरुवार को शाम 4.30 बजे आईएसएस पर पहुंचेंगे। उनके साथ में पोलैंड के मिशन एक्सपर्ट स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू व अमेरिका की कमांडर पैगी व्हिटसन भी टीम का हिस्सा हैं।
शुभांशु शुक्ला के बारे में क्या कहते हैं उनके साथी?
भारतीयों से किया ये आग्रह
शुभांशु शुक्ला ने भारतीयों से आग्रह किया कि वे उनकी यात्रा का हिस्सा बनें और उनके दिल में जो गर्व है उसे महसूस करें। उन्होंने कहा, ‘ये सब सिर्फ हमारी तकनीकी उपलब्धि को नहीं दिखाता है, बाकी ये हमारी उम्मीदें और हमारी महत्वाकांक्षाओं और आकांक्षाओं को दिखाता है कि हम किस तरफ जाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि आईएसएस में अपने 14 दिवसीय प्रवास के दौरान वह न केवल वहां अपने कामों को पूरा करेंगे, बल्कि अपनी यात्रा का वीडियो और फोटोग्राफ भी तैयार करेंगे, ताकि उसे दुनिया के साथ शेयर कर सकें। Axiom-4 की अंतरिक्ष उड़ान से पहले कैप्टन शुभांशु शुक्ला की माता-पिता से महज 30 सेकंड हुई थी बात पढ़ें पूरी खबर…