नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) मंगलवार (3 मई) को 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित करने का जा रहा है। हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) रिजल्ट NBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा। इसके अलावा छात्र परीक्षा के परिणाम http://www.nagaland.gov.in और http://www.nbsenagaland.com पर देख सकेंगे। NBSE 6 मई के 10वीं का रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल सकता है।
छात्र ऐसे देख सकते हैं 12th HSSLC का रिजल्ट
1. नगालैंड बोर्ड की वेबसाइट http://www.nagaland.gov.in या http://www.nbsenagaland.com पर जाएं
2. वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थडे टाइप करें
3. इसके बाद 12th HSSLC का रिजल्ट चेक करें
4. अगर आप रिजल्ट को सेव करना चाहते हैं तो पीडीएफ को डाउनलोड करें