शनिवार (3 मार्च) को नगालैंड के चुनाव नतीजे घोषित हो चुके हैं। यहां सरकार बनाने के समीकरण बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं। मेघालय में असमंजस है, लेकिन बीजेपी को वहां भी सरकार बनाने का भरोसा है। अब देश के 19 राज्यों में बीजेपी या उसके गठबंधन की सरकार है। वहीं त्रिपुरा में 25 साल से लगातार सरकार चला रहे लेफ्ट के किले को बीजेपी ने ढहा दिया। उसने यहां 35 साल में अपनी सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए गत 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। एनडीपीपी के प्रमुख नेफियू रियो उत्तरी अंगामी 2 सीट से निर्विरोध निर्वाचित हो गए, इसलिए इस सीट पर चुनाव नहीं कराया गया।

नागालैंड में किस सीट पर कौन जीता, यहां देखिए पूरी लिस्ट:

नागालैंड में एक सीट पर जेडीयू  जीती है। जेडीयू बीजेपी को समर्थन के लिए तैयार है। इस बीच भाजपा नागालैंड में अगली सरकार अन्य दलों के साथ मिलकर बनाएगी। यह जानकारी शनिवार को केंद्रीय मंत्री और राज्य के भाजपा प्रभारी किरण रिजिजू ने दी। भाजपा और नगालैंड में इसके सहयोगी दल नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने कहा कि राज्य में कांग्रेस कहीं भी नहीं है क्योंकि 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी ने एक भी सीट नहीं जीती है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नगालैंड में भाजपा की जीत ऐतिहासिक है जहां लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए काफी प्यार और स्रेह दिखाया है और नागालैंड के लिए उनके दृष्टिकोण में पूरा विश्वास जताया है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा विकास के एजेंडा के साथ काम कर रही है और नगालैंड में भी ऐसा करती रहेगी।’’ रिजिजू ने कहा कि नगालैंड में चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं और मोदी के पूर्वोत्तर के लिए सपनों के रोडमैप ने लोगों का दिल जीता है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व में एक नई राजनीतिक परिदृश्य अब इस क्षेत्र में उभर चुका है। यह पूर्वोत्तर के लिए अच्छा है, भारत के लिए अच्छा है।’’