Anti CAA Protest: नागालैंड की राजधानी कोहिमा में नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में बृहस्पतिवार को ‘पूर्वोत्तर काला दिवस’ मनाया। नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एनईएसओ) के सदस्य संगठनों ने 2019 में संसद में अधिनियम पारित होने के दिन पर क्षेत्र के सभी राज्यों में प्रदर्शन आयोजित किए।
एनएसएफ के महासचिव केनिलो केंट ने कहा कि पूरे क्षेत्र में ‘काला दिवस’ मनाना प्रतिरोध के सामूहिक रुख का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज हम पूर्वोत्तर के अन्य लोगों के साथ मिलकर सामूहिक विरोध प्रदर्शन में एकजुट हैं। केंट ने आरोप लगाया कि यह कानून भेदभावपूर्ण है और पूर्वोत्तर के लोगों के लिए एक सीधा खतरा है।
छात्र संगठन ने किया था विरोध
एनएसएफ नेता ने कहा कि हमारी मातृभूमि सिर्फ एक भौतिक स्थान नहीं है, यह हमारी पहचान, संस्कृति और इतिहास का उद्गम स्थल है। एनईएसओ के महासचिव मुत्सिखोयो योबू ने कहा कि छात्र संगठनों ने इस कानून का इसके लागू होने के समय से ही विरोध किया है।
यह भी पढ़ें: ‘संसद को कहीं और शिफ्ट कर दो’, दिल्ली प्रदूषण से परेशान हो गए बीजेडी के सांसद
पूर्वोंत्तर के लिए बताया- काला दिवस
उन्होंने कहा कि आज पूरा पूर्वोत्तर नागरिकता संशोधन अधिनियम लागू किए जाने के विरोध में यह काला दिवस मना रहा है। अरुणाचल प्रदेश छात्र संघ (एएपीएसयू) के उपाध्यक्ष (प्रोटोकॉल) नबम गांधी ने दावा किया कि यह कानून ‘क्षेत्र के लिए सामाजिक और आर्थिक रूप से हानिकारक’ है।
केनिलो केंट कहा है कि किसी भी अधिनियम को लागू करने से पहले, उसके सामाजिक और आर्थिक प्रभाव का अध्ययन किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बढ़ाई SIR की तारीख, यूपी के लिए 31 दिसंबर तक की मोहलत
