रजौरी जिले के बददल गांव में एक रहस्यमय बीमारी फैली है, जिससे अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। यह देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़, राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के विशेषज्ञों की टीमें यहां पहुंची, हालात का जायजा लिया, भोजन और पानी के नमूने जमा किए, हालांकि सूत्रों के मुताबिक अभी तक किसी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है। इस जांच के बाद आज एक और ताजा मौत हो गई है।
सोमवार को जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान राजिम अख्तर के रूप में हुई है, वह पहले ही अपने तीन नाबालिग बच्चों को इस बीमारी से खो चुकी है।
जांच के बाद भी नहीं पता लगा बीमार क्या है?
जम्मू कश्मीर के इस गांव में सामने आ रहे इन मामलों से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला एक महिला की मौत से जुड़ा है, जिसके तीन बच्चे पहले ही इस तरह जान गंवा चुके हैं। जब यह मामले सामने आने लगे तो काफी गहन जांच भी की गई, लेकिन अभी तक किसी निष्कर्ष पर पहुंचा नहीं जा सका है।
सूत्रों के मुताबिक महिला 12 दिसंबर को अपने बच्चों को लेकर राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज गई थीं। लेकिन 19 दिसंबर को उनकी मौत हो गई और वह घर लौट आई। सोमवार को उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें जीएमसी राजौरी लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
अब तक 9 मौतें
पिछले एक पखवाड़े में रहस्यमय बीमारी के कारण उनकी मृत्यु नौवीं है। इनमें एक परिवार के सात और दूसरे परिवार के दो लोग शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू और जल शक्ति मंत्री जावेद राणा ने राजौरी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया है।