Mysore Darbhanga Bagmati Express: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में एक मालगाड़ी से टकराने के बाद एक एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 19 यात्री घायल हो गए हैं। उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेल हादसे के बाद में दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं आठ ट्रेनों के रूटों में बदलाव किया गया है। रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है।

दक्षिणी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे चेन्नई के पास कवराईपेट्टई में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन में घुस गई थी। यहां पर मालगाड़ी खड़ी थी। दक्षिण रेलवे के जनरल मैनेजर ने कहा कि इसे यहां नहीं रुकना था, इसलिए इसे स्टेशन से होकर गुजरना था।

चेन्नई से निकलने के बाद इस ट्रेन (मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस) के लिए हरी झंडी दे दी गई थी। ड्राइवर सिग्नल का सही तरीके से पालन कर रहा था, लेकिन ट्रेन को मुख्य लाइन पर जाना चाहिए था। इसके बजाय, इसने स्विच पर लूप लाइन ले ली, जहां यह गलती हुई। इसके कारणों की जांच की जा रही है। सात से आठ लोगों को चोटें आई हैं और कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल और इनका बदला रूट

दक्षिण रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि 11 अक्तूबर को लगभग 20.30 बजे चेन्नई डिवीजन के कवराईपेट्टई में ट्रेन संख्या 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के हादसे के शिकार होने की वजह से ट्रेन सेवाओं में बदलाव किया गया है। दक्षिण रेलवे ने जो ट्रेनें रद्द बताई हैं उनमें 12 अक्टूबर 2024 को 07.25 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12077 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस का नाम शामिल है। वहीं 12 अक्टूबर 2024 को 15.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12078 विजयवाड़ा डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल जन शताब्दी एक्सप्रेस पूरी तरह से रद्द है।

अब अगर रूट डायवर्ट की बात करें तो 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन तिरुक्कुरल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 16093 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12611 डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन गरीबरथ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12655 अहमदाबाद-डॉ एमजीआर चेन्नई नवजीवन एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22644 पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का नाम शामिल है।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

ट्रेन नंबर 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस के कल रात तिरुवल्लूर जिले में खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद एक यात्री ने क्या कहा कि हम ट्रेन में थे जब अचानक तेज आवाज हुई और किसी को समझ नहीं आया कि क्या हुआ है। लगभग पांच मिनट बाद, जब हमने बाहर देखा, तो हमने देखा कि ट्रेन पलट गई थी और पूरी तरह से अफरा-तफरी मची हुई थी। कुछ डिब्बों में आग लगी हुई थी और कुछ पटरी से उतर गए थे। हम जल्दी से पास के स्थानीय स्टेशन पर गए। हम सुरक्षित हैं और हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।