केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर सरकार की तरफ से कराए गए एक सर्वे में 2.7 लाख लोगों ने अपना फीडबैक और रेटिंग दी है। MyGov पोर्टल पर करीब एक महीने तक चले इस सर्वे में लोगों ने मोदी सरकार की विदेश नीति और रेलवे के आधुनिकीकरण को सबसे ज्यादा रेटिंग दी है। इसके अलावा नितिन गडकरी के सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को सड़कें व हाइवे निर्मााण के लिए अच्छी रेटिंग मिली है। सर्वे में शामिल हुए 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने विदेश नीति, रेलवे और सड़क व हाइवे को सबसे ज्यादा रेटिंग दी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ”फाइनल रिजल्ट जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा जाएगा।” सर्वे में लोगों से सरकार की 15 कोशिशों पर रेटिंग मांगी गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने कैबिनेट में फेरबदल के कयासों के बीच इस रेटिंग से मंत्रालयों के कामकाज का बेहतर अंदाजा लगाया जा सकेगा।
स्मृति ईरानी की एचआरडी मिनिस्ट्री की ओर से ‘एजुकेशन क्वालिटी’ सुधारने की कोशिश को सर्वे में शामिल 35 फीसदी लोगों ने 5-स्टार रेटिंग दी है। मोदी सरकार द्वारा ब्लैक मनी पर लगाम लगाने की कोशिशों को 31 फीसदी लोगों की ओर से अच्छी रेटिंग मिली है। ‘Ease of Doing Business’ को 47 पर्सेंट और 24 घंटे बिजली जैसे योजनाओं को 51 पर्सेंट रेटिंग मिली है। भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की मोदी सरकार की कोशिशों को 49 प्रतिशत लोगों ने 5-स्टार रेटिंग दी है। स्वच्छ भारत, डिजिटल इंडिया और मुद्रा योजना के जरिए सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट और स्टार्ट-अप इंडिया जैसी मोदी सरकार की अन्य योजनाओं को औसत रेटिंग दी गई है। स्किल इंडिया प्रोग्राम पर 40 प्रतिशत लोगों ने लोगों ने 5-स्टार रेटिंग दी है।
READ ALSO: सोशल मीडिया पर इस तरह होती है मोदी सरकार की खिंचाई, एक से बढ़कर एक मजेदार PHOTOS
इस सर्वे को एक टोल फ्री नंबर और एक मिस्ड कॉल नंबर के जरिए भी उपलब्ध कराया गया था। सर्वे में कहा गया था, ‘आपके जवाबों से सरकार को इन योजनाओं में और सुधार करने में मदद मिलेगी और इससे आपकी बेहतर तरीके से सेवा करने के साथ ही भारत को महान बनाया जा सकेगा।’