भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका दौरे पर हैं। इस दौरान न्यू यॉर्क में एस जयशंकर पीएम मोदी पर लिखी किताब “Modi@20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी” पर हो रही विशेष चर्चा में पहुंचे थे। अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और बताया कि पीएम मोदी किस तरीके से काम करते हैं और कैसे वह अपने काम के प्रति समर्पित हैं। एस जयशंकर ने 2016 का एक किस्सा सुनाया जब अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय दूतावास हमले की जद में था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस्सा सुनाते हुए बताया, “आधी रात हो चुकी थी और अफगानिस्तान स्थित मजार-ए-शरीफ में हमारा दूतावास हमले की जद में था। हम सब अपने फोन का उपयोग कर रहे थे और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि क्या हुआ? यह सब जारी ही था और हम अपडेट रखने की कोशिश कर रहे थे और फोन चला रहे थे। फिर मेरा फोन बजा। जब पीएम फोन करते हैं तो कॉलर आईडी नहीं होती है। पीएम का पहला सवाल था- जागे हो?”
जयशंकर ने बताया कि पीएम मोदी ने पहला सवाल पूछा, “जागे हो, अच्छा टीवी देख रहे हो और वहां क्या हो रहा है?” विदेश मंत्री ने आगे कहा कि मैंने पीएम से कहा कि इसमें (स्थिति को नियंत्रण) कुछ और घंटे लग सकते हैं और मैं आपके कार्यालय में फोन करूंगा और सूचना भिजवा दूंगा। पीएम ने जयशंकर को जवाब देते हुए कहा कि आप मुझे कॉल कर देना।
एस जयशंकर ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “पीएम मोदी जब काम करते हैं, तब वह समय नहीं देखते हैं और यह उनमें एक विशेष गुण है। पीएम मोदी के साथ काम करने वाले भले ही थक जाएं लेकिन पीएम मोदी नहीं थकते हैं और उनका दिन सुबह 7:30 बजे शुरू हो जाता है। पीएम मोदी जिस स्तर पर तैयारी करते हैं, वह काबिले तारीफ है। मैं पीएम मोदी से मिलने से पहले ही उन्हें पसंद करता था।”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले साल अफगानिस्तान के तालिबान के नियंत्रण में आने के बाद भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने संकट के दौरान अफगान धरती पर अभियान चलाकर अपने देश वापस लौटने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाला।
