इंडियन एक्सप्रेस के विशेष कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में आज के मेहमान केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रहे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब दिए। सिंधिया ने कहा, “मैंने जीवन में हमेशा विश्वास किया है कि ‘एक्शन स्पीक लाउडर देन वर्ड्स’, यानी आपका काम आपकी बातों से ज़्यादा बोलता है।”
इस दौरान सिंधिया ने अपने पिता का ज़िक्र करते हुए कहा, “कुछ लोग बोलते हैं कि वह एक सफल राजनेता नहीं थे। जबकि मैं मानता हूं उन्हें ऐसा इसलिए लगता है कि वह एक राजनेता की तरह नहीं सोचते थे, उस तरह काम नहीं करते थे, खुद को हाई प्रोफाइल नहीं दिखाते थे, यही एक सेवक की पहचान है।”
‘हाई-प्रोफाइल ना होना एक कामयाब सेवक की पहचान है’
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने पिता माधवराव सिंधिया को लेकर कहा कि ग्राउंड से जुड़े हुए नेता थे और कभी खुद को जनता से दूर नहीं रखते थे। उन्होंने कहा,”मुझे लगता है कि हाई प्रोफाइल ना होना जनता के एक कामयाब सेवक को परिभाषित करता है। मेरे अंदर मेरे पिता की खूबी है।”
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, “मेरे लिए यह ज़रूरी नहीं है कि मैं खबरों में कितना हूं या नहीं हूं, जब आप स्कूल में होते हैं या आप एक पेशेवर वातावरण में काम कर रहे होते हैं तो यह आपका रिपोर्ट कार्ड तय करता है कि आप कितनी मेहनत करते हैं। मैं कड़ी मेहनत में विश्वास करता हूं, मैं यह सुनिश्चित करने में विश्वास करता हूं कि मैं अपना काम पूरा किए बिना ना सो जाऊं। मेरा मानना है कि आपको हर एक दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।”
इंडियन एक्सप्रेस के ‘एक्सप्रेस अड्डा’ कार्यक्रम के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “बीजेपी का जन्म ही जनता की सेवा के लिए हुआ है, बीजेपी सत्ता में इसलिए है ताकि लोगों को सर्व कर सके, उनकी सेवा कर सके। जिंदगी में कहा जाता है कि हमारा लक्ष्य राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि जनसेवा होनी चाहिए, राजनीति तो केवल उस लक्ष्य की पूर्ति करने का माध्यम हो सकती है। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों का लक्ष्य ही पावर हासिल करना है।”