बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी ने X पर पोस्ट कर न्याय की डिमांड की है। जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उनके पिता ने गरीब निर्दोष लोगों के जीवन और घरों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी। उन्होंने कहा कि आज मेरा परिवार टूट गया है लेकिन उनकी मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और इसे व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए।”

विधायक जीशान ने की फडणवीस से मुलाकात

विधायक जीशान सिद्दीकी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। फडणवीस ने जीशान को उनके पिता और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक की पुलिस जांच से अवगत कराया गया। सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे सरकार में गृह विभाग संभाल रहे फडणवीस ने अपराध शाखा के अधिकारियों की मौजूदगी में बांद्रा पूर्व के विधायक को जांच में हुई प्रगति के बारे में जानकारी दी।

सोशल मीडिया से होती है भर्ती, गिरोह के सदस्य भी नहीं जानते एक-दूसरे के बारे में, कैसे काम करता है लॉरेंस बिश्नोई का गैंग

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या

मुंबई के बांद्रा इलाके में निर्मल नगर में 12 अक्टूबर को जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पांच लोगों को शुक्रवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल और कर्जत में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।