मंदसौर में दो मुस्लिम महिलाओं के साथ बीफ के शक में मारपीट करने का मामला बुधवार को राज्यसभा में भी उठाया गया। बसपा प्रमुख मायावती और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। राज्यसभा में मायावती ने सरकार से इस मामले पर जवाब मांगते हुए कहा कि बीफ के नाम पर दलितों और मुस्लिमों को परेशान किया जाता रहा है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ‘महिलाओं के सम्मान में, बीजेपी मैदान में’ नारे लगाती रही है, वहीं भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश में बीफ के शक में महिलाओं से मारपीट की जाती है। इस पर सरकार को जवाब देना होगा।’
मायावती के साथ ही कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद ने कहा, ‘गौरक्षा होनी चाहिए, लेकिन उसके नाम पर दलितों और मुसलमानों टारगेट नहीं किया जाना चाहिए। हम उसके खिलाफ हैं।’ राज्यसभा में हंगामा ज्यादा बढ़ने पर मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है, ‘हिंसा की हम निंदा करते हैं। हम लोग किसी को सही नहीं ठहरा रहे हैं। मध्यप्रदेश सरकार इस मामले पर कार्रवाई करेगी, जिसके बारे में मायावती जी बोल रही हैं।’
Read Also: बीफ के शक में मुस्लिम महिलाओं को सरेआम पीटा, लोगों ने बनाया VIDEO, देखती रही पुलिस
बता दें, मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीफ के शक में दो मुस्लिम महिलाओं से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना की सामने आई वीडियो में पुलिस के सामने ही भीड़ महिलाओं से मारपीट करते हुई दिख रही हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि महिलाओं के पास भारी मात्रा में बीफ है। इसके बाद पुलिस उनको गिरफ्तार करने रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। महिलाओं के आने के बाद स्टेशन पर मौजूद भीड़ ने महिलाओं के साथ मारपीट की। बाद में स्थानीय डॉक्टरों की जांच में वह भैंस का मीट निकला।
Read Also: मोदी को भी चुनौती दे चुके BJP MLA ने कहा-बीफ खाने वालों का मिटा देंगे नामोनिशान
