खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में चेक रिपब्लिक की जेल में बंद भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता को लेकर सरकार ने बड़ा अपडेट दिया है। भारत सरकार ने कहा है कि वह अपने नागरिक के संपर्क में है। गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि निखिल गुप्ता को कम से कम तीन बार राजनयिक पहुंच प्रदान की गई है।
अमेरिका ने एक भारतीय अधिकारी के आदेश पर खालिस्तान अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, “एक भारतीय नागरिक वर्तमान में चेक अधिकारियों की हिरासत में है और अमेरिका में प्रत्यर्पण का अनुरोध पेंडिंग है। हमें कम से कम तीन मौकों पर कॉन्सुलर पहुंच मिली है, मुझे इसकी जानकारी है। हम आवश्यकता के अनुसार व्यक्ति को जरूरी कॉन्सुलर सहायता प्रदान कर रहे हैं। कॉन्सुलर एक्सेस के तहत किसी देश का व्यक्ति अगर किसी दूसरे देश की जेल में बंद है तो देश के राजनयिक या अधिकारी को जेल में बंद कैदी से मिलने की इजाजत दी जाती है।
निखिल गुप्ता को जून 2023 में चेक अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, एक उच्च स्तरीय समिति अमेरिकी इनपुट की जांच कर रही है। हालांकि, 18 नवंबर को गठित समिति का संविधान सार्वजनिक नहीं किया गया है। बागची ने अधिकार क्षेत्र के मुद्दे में शामिल होने से इनकार कर दिया और कहा कि इस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा, क्योंकि यह मामला अभी कोर्ट में है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, “इस व्यक्ति का परिवार हमारे सुप्रीम कोर्ट गया है और यह एक प्रक्रिया है जो सुप्रीम कोर्ट में चल रही है। मुझे नहीं लगता कि अधिकार क्षेत्र जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करना हमारे लिए सही है। सुप्रीम कोर्ट क्या कहता है इसका हम इंतजार करेंगे।”
अमेरिकी न्याय विभाग ने मैनहट्टन की एक संघीय अदालत में दायर अभियोग में दावा किया कि एक भारतीय अधिकारी निखिल गुप्ता के साथ काम कर रहा था। निखिल को 30 जून 2023 को चेक अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। उस पर किराये के बदले हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया। इससे पहले, ब्रिटेन के दैनिक फाइनेंशियल टाइम्स ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका ने अमेरिकी धरती पर पन्नू की हत्या की साजिश को विफल कर दिया था और भारत को चेतावनी जारी की थी। भारत कह चुका है कि उसने अमेरिका के आरोपों को गंभीरता से लिया है।