महाराष्ट्र के मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्या (Baba Siddique) के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस हत्याकांड में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाने से पहले शूटर्स कर्जत खोपोली रोड पर स्थित एक जंगल गए थे। यहां उन्होंने गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी। पुलिस ने मुताबिक आरोपियों ने एक पेड़ को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायर किए थे।
YouTube से सीखा था गोली चलाना
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने इसी साल सितंबर में गोली चलाने की प्रैक्टिस की थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपियों ने YouTube पर गोली चलाना सीखा था। इसकी प्रैक्टिस के लिए वह कुर्ला स्टेशन से ट्रेन पकड़कर लौजी रेलवे स्टेशन गए। इसके बाद ऑटो से पलसदरी गांव पहुंचे। यहां उन्होंने जंगल में जाकर गोली चलाने की प्रैक्टिस की। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक दूसरे से फोन के माध्यम से संपर्क नहीं करते थे। इसके लिए वह सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते थे। इस मामले में चार शूटर्स को 2 लाख रुपये मिले थे। जिनमें सभी ने 50-50 हजार बांटे थे।
बाबा सिद्दीकी को नहीं जानते थे शूटर्स
शिव कुमार, गुरनेल और धर्मराज ने कई बार बाबा सिद्दीकी के घर की रेकी की थी। वह बाबा सिद्दीकी को नहीं जानते थे। इसके लिए हरीश नाम के एक शख्स ने मिडिल मैन की भूमिका निभाई। वह लगातार इन्हें दिशानिर्देश देता रहता था। करीबी तीन महीने तक रेकी करने के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक हत्यारे कई बार बिना हथियार के भी सिद्दीकी के घर के करीब गए थे। इससे वह किसी की नजर में नहीं आए। 5 बार रेकी करने के बाद शूटर्स ने हत्याकांड को अंजाम दिया।
दिनभर की सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हत्याकांड से पहले कनाडा किया था फोन
पूछताछ में सामने आया है कि शूटर्स ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए जेल में बंद गैंगस्टर के कनाडा में रहने वाले चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई से बातचीत की थी। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को कुछ ऐसी बातचीत के सबूत मिले हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बातचीत के बाद मैसेज और तस्वीर को डिलीट नहीं किया गया था। गौरतलब है कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए दिग्गज राजनेता बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर को मुंबई के निर्मल नगर इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।