Weather Forecast: मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार को लगातार बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान महानगर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि शनिवार को समुद्र में बड़ा ज्वार आने के बीच भारी बारिश का अनुमान ‘‘अच्छा संयोग नहीं है’’।
वहीं ठाणे में भारी बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश के कारण जिले के कुछ हिस्सों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात होने से जनजीवन प्रभावित है। अधिकारियों ने बताया कि मुम्ब्रा में एक बेकरी की छत ढह जाने से उसके नीचे दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया। निकटवर्ती पालघर जिले में भी लगातार बारिश होने के कारण अधिकारियों ने शनिवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी है और परामर्श जारी कर लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है।
अधिकारियों ने बताया कि ठाणे में रातभर भारी बारिश होने से सड़कों, नालों और यहां तक कि आवासीय इलाकों में घरों में पानी भर गया है। कुछ इलाकों में पानी के तेज बहाव में वाहन भी बह गए। ठाणे महानगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया, ‘‘ठाणे में धर्मवीर नगर के रहने वाले 18 वर्षीय संतोष गोले अपने घर के रेफ्रीजेरेटर का प्लग निकालने के दौरान करंट की चपेट में आ गया। उसे ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’


मुंबई में मानसून सीजन की 84 प्रतिशत बारिश पूरी हो चुकी है। मौसम पर नजर रखने वाली एक निजी वेबसाइट ने यह जानकारी दी। बीते 48 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मुंबई, ठाणे और पालघर में भारी बारिश हुई है।
भारी बारिश और अरब सागर में ऊंची लहरें उठने के चलते रेल पटरियों पर पानी भर जाने को लेकर मध्य रेलवे के ठाणे और पनवेल रेल खंडों पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। स्टेशनों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं। यात्रियों की सहायता के लिए शहर के नगर निकाय ने दक्षिण और मध्य मुंबई के स्कूलों में राहत शिविर खोले हैं, जहां उन्हें जलपान उपलब्ध कराया जा रहा है।
राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी भागों में बारिश का दौर जारी है। शनिवार को भी राज्य की राजधानी जयपुर सहित अनेक हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्सों में चार से दस सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी। नागौर के लाडनूं में दस सेंटीमीटर, नागौर के मकराना व चित्तौड़गढ़ के गंगरार मे नौ-नौ सेंटीमीटर, चुरू के सुजानगढ़ में आठ सेंटीमीटर व जयपुर के सांभर में छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में भी राज्य में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के कारण मुंबई के तिलक नगर और चेंबूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की पटरियों पर पुल का हिस्सा गिर गया। हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी भारी बारिश के बाद खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
दक्षिण गुजरात के कई क्षेत्रों विशेषतौर पर सूरत और वलसाड में शुक्रवार व शनिवार को भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने रविवार को भी दक्षिण गुजरात के वलसाड, नवसारी, डांग, तापी और सूरत जिलों के कुछ इलाकों में भारी से बहुत बारिश का अनुमान जताया है। पहले से जारी भारी बारिश से राज्य की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इसके मद्देनजर प्रशासन सतर्क है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर दक्षिण गुजरात के विभिन्न जिलों में एनडीआरएफ की चार टीमें तैनात की गई हैं। वहीं शनिवार सुबह के शुरुआती छह घंटों में ही सूरत के ओलपाड तालुका में 298 मिलीमीटर और उमरपाडा में 204 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
गुजरात के कई हिस्सों में शुक्रवार के बाद आज भी बारिश हुई। अगले 24 से 48 घंटों तक मध्यम से भारी तीव्रता के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है। मौसम पर नजर रखने वाली एक निजी वेबसाइट ने यह जानकारी दी। वडोदरा में बारिश के चलते सामान्य जीवन अस्त व्यस्त है।
आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू हैं। गोदावरी नदी में जल स्तर के बढ़ने के बाद पूर्वी गोदावरी और पश्चिम गोदावरी जिले में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है।
दिल्ली में अगले तीन दिन के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम में एक भी बार तेज बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है।
ओडिशा में निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है और मलकानगिरि जिले में सड़क संपर्क टूट गया है। बाढ़ जैसे हालात के चलते जिला प्रशासन ने दो दिन तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। मलकानगिरि में बीते 24 घंटे में 115.86 मिमी बारिश हुई है। भुवनेश्वर में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वहीं असम में हालात जस के तस हैं। राज्य में दो और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। बाढ़ से राज्य के 12 जिलों में 1,65,763 लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के बुलेटिन में यह बात कही गई है। अधिकांश नदियों में जल स्तर कम होने लगा है।
ओडिशा और राजस्थान में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं गुजरात के बारिश प्रभावित वडोदरा शहर में विश्वमित्री नदी के जलस्तर में गिरावट के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं। गुजरात के वडोदरा और आसपास के क्षेत्रों से 5,700 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। ये सारे इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य के अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत के बाद राज्य के तीसरे सबसे बड़े शहर वडोदरा में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है। यहां 24 घंटे में लगभग 500 मिमी बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हैं।
मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार (3 अगस्त, 2019) को भारी बारिश से सड़कें और लोगों के घर पानी में डूब गए हैं। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और गोरेगांव, कांदिवली और दहिसर सहित कई इलाकों में बारिश के पानी की मार पड़ी है। मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पानी भरने के चलते सेंट्रल रेलवे के संचालन पर खासा प्रभाव पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक पटरियों पर पानी भरने के चलते ट्रेन 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
बीएमसी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि गांधी मार्केट किंग सर्किल का ट्राफिक भाऊ दाजी रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है। एसवी रोड नेशनल कॉलेज बांद्रा का ट्राफिक लिंक रोड के जरिए डायवर्ट किया गया है। ठाकुर सिनेमा कांदीवली ट्रेफिक वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे की तरफ डायवर्ट किया गया है। सियोन रोड नंबर 24 का ट्राफिक सियोन रोड नंबर की तरफ डायवर्ट किया गया है। इसके अलावा अंटोप हिल सेक्टर रोड को सस्पेंड किया गया है। वहीं हिंदमाता सिनेमा का ट्राफिक हिंदमाता फ्लाईओवर की तरफ डायवर्ट किया गया है। आजाद नगर बोरीवली का रूट सस्पेड कर दिया है।
मुंबई स्थित मौसम विभाग ने बताया कि 2 और 3 अगस्त के बीच पिछले 24 घंटों में सांता क्रूज में 133.9 मिमी, कोलाबा, 53.6 मिमी और दहानू में 186.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सेंट्रल रेलवे ने एक बयान में बताया कि सभी लाइनों पर उपनगरीय सेवाएं जारी हैं हालांकि ट्रेनें कुछ देरी से चल रही हैं लेकिन ट्रेफिक पर कोई रोक नहीं लगी है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों अपनी तय समय के मुताबिक चल रही हैं।
दूसरी तरफ चक्रवाती हवाओं का अक्ष असम पर भी देखा गया। इसके अलावा मानसून की अक्षीय रेखा दक्षिणी बिहार, झारखंड से होकर गुजर रही है। इसके चलते जमशेदपुर, डालटनगंज, रांची, गया, भागलपुर, पूर्णिया में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मुंबई में कई जगहों पर आज मध्यम स्तर की बारिश होगी। पूर्वी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां कम देखने को मिलेंगी। उत्तर भारत की बात करें तो मानसून की अक्षीय रेखा इस समय उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मिजोरम तक जा रही है। साथ ही एक चक्रवाती हवाओं का अक्ष मध्य दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर देखा गया है। जिसके चलते पंजाब के उत्तरी भागों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। अनुमान यह भी है कि एक-जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि ट्रांस हार्बर और खारकोपार की तरफ फोर्थ कॉरिडोर पर ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से जारी है। हालांकि, तेज बारिश की वजह से मेन और हार्बर लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं, इस वजह से देरी हो रही है।
पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के अलावा गुजरात में आज यानी शनिवार (3 अगस्त, 2019) को मध्यम बारिश का अनुमान है। राजस्थान के बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, सवाई माधोपुर और गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, नवसारी, पाटन में ये बारिश होगी। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में मौसम करीब-करीब इसी तरह रहने का अनुमान है। वहीं अकोला, नासिक और जलगांव भारी बारिश का अनुमान है। मराठावाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में एक या दो जगह मध्यम बारिश का अनुमान है।
मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में रातभर खूब बारिश हुई है। इसके कांदिवली, गोरेगांव सहित अन्य इलाकों में खासा पानी भर गया। हालांकि बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट से हवाई उड़ानों पर प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं बीएमसी ने लोगों को समुद्र के नजदीक नहीं जाने की चेतावनी दी है।
ओडिशा और राजस्थान में भारी बारिश के बाद जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है, वहीं गुजरात के बारिश प्रभावित वडोदरा शहर में विश्वमित्री नदी के जलस्तर में शुक्रवार को गिरावट के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं। गुजरात के वडोदरा और आसपास के क्षेत्रों से 5,700 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है। ये सारे इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। राज्य के अधिकारियों ने कहा कि अहमदाबाद और सूरत के बाद राज्य के तीसरे सबसे बड़े शहर वडोदरा में बारिश से संबंधित घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है। यहां 24 घंटे में लगभग 500 मिमी बारिश होने से कई इलाके जलमग्न हैं।
मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में रातभर भारी बारिश दर्ज की गई है। इससे गोरेगांव, कांदिवली और दहिसर सहित कई इलाकों में पानी भर गया। शहर और इसके आसपास के इलाकों में पानी भरने के चलते सेंट्रल रेलवे के संचालन पर खासा प्रभाव पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक पटरियों पर पानी भरने के चलते ट्रेन 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं।
बीएमसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे समुद्र के नजदीक ना जाएं क्योंकि ऊंची लहरें उठने की उम्मीद हैं। उधर, वेस्टर्न रेलवे लाइन पर ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। भारी बारिश और जलजमाव की वजह से ट्रेनें 15 मिनट लेट चल रही हैं। चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुनील उदासी ने यह जानकारी दी है। वहीं, मुंबई पुलिस ने जारी दी है कि कांदिवली ईस्ट स्टेशन रोड पर पूरी तरह पानी भर गया है।