अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी के लगभग पांच महीने बाद भी मुंबई पुलिस अभी तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ नहीं कर पाई है। लॉरेंस बिश्नोई ने ही इस घटना की जिम्मेदारी ली थी और उसने ही सलमान खान को धमकी दी थी। लॉरेंस बिश्नोई पिछले साल से गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। इस हफ्ते की शुरुआत में बिश्नोई गिरोह ने कनाडा में गायक एपी ढिल्लों के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी।
MHA के एक आदेश के कारण नहीं मिल पाई हिरासत
एक अधिकारी ने कहा, “उस तक पहुंचने के लिए सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है।” सूत्रों ने बताया कि शुरू में उन्हें सीधे लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत नहीं मिल सकी क्योंकि गृह मंत्रालय (MHA) ने 30 अगस्त, 2023 के एक आदेश में सीआरपीसी की धारा 268 के प्रावधानों के तहत बिश्नोई की जेल में आवाजाही पर एक साल के लिए रोक लगा दी थी। इसके तहत सरकार यह निर्देश दे सकती है कि किसी भी व्यक्ति को उस जेल से नहीं हटाया जाएगा जिसमें वह कैद या हिरासत में रखा जा सकता है।
क्राइम ब्रांच ने राज्य गृह विभाग से अनुमति लेने के बाद नियम से छूट मांगी थी ताकि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत मिल सके। अधिकारी ने कहा, ”प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक हमें इजाजत नहीं मिली है। हम साबरमती जेल में उनसे पूछताछ करने के बजाय उनकी हिरासत प्राप्त करना और महाराष्ट्र में उनसे पूछताछ करना पसंद करेंगे। यह पता लगाने के लिए उससे पूछताछ महत्वपूर्ण है कि वह सलाखों के पीछे से अपने गिरोह को कैसे संचालित कर रहा है?”
क्राइम ब्रांच ने दायर की है चार्जशीट
सलमान खान मामले में क्राइम ब्रांच द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार सलमान खान के आवास के बाहर हमला लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर किया गया था। बिश्नोई, उसके छोटे भाई अनमोल और रोहित गोदारा को मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था।
बिश्नोई का दावा है कि वह सलमान खान को निशाना बना रहे थे क्योंकि उन्होंने 1998 में ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान राजस्थान में काले हिरणों को गोली मार दी थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि बिश्नोई एक लोकप्रिय अभिनेता को धमकी देकर और उस पर हमला करने का प्रयास करके लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहा है।