मुंबई पुलिस को एक व्हाट्सएप नंबर से मिले धमकी भरे मैसेज ने सभी को अलर्ट मोड में डाल दिया है। मैसेज भेजने वाले ने दावा किया कि 34 वाहनों में 400 किलोग्राम आरडीएक्स ले जा रहे 34 मानव बम भेजे गए हैं, ताकि विस्फोट किया जा सके जो पूरे शहर को हिला देगा। इस मैसेज में यह दावा किया गया है कि ये ‘लश्कर-ए-जिहादी’ संगठन भेजा गया है।

मैसेज में दावा किया गया है कि 14 पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुस आए हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खतरे के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।’ यह खबर ऐसे समय में आई है जब मुंबई पुलिस शहर में अनंत चतुर्दशी और ईद-ए-मिलाद त्योहारों की तैयारियों में जुटी है।

आए दिन आते रहते हैं धमकी भरे मैसेज

मुंबई पुलिस के अधिकारी ने आगे कहा, ‘हमें अपनी हेल्पलाइन पर अनजान नंबरों से ऐसे धमकी भरे मैसेज मिलते रहते हैं। ज्यादातर ये मैसेज या तो मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के होते हैं या फिर शराब के नशे में धुत्त लोगों के होते हैं।’ अधिकारी ने कहा, ‘हालांकि जब भी हमें ऐसा कोई संदेश मिलता है तो हमें उसे गंभीरता से लेना होता है और ऐसे मामलों के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करना होता है। अगर धमकी में किसी स्थान का उल्लेख किया जाता है, तो हमें उस परिसर को खाली कराना होता है और बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच करनी होती है।’

इसे भी पढ़ें- मुंबई के पास बनाया जा रहा सिर्फ मुसलमानों के लिए आवासीय परिसर? मानवाधिकार आयोग ने महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में मिले मैसेज में किसी भी स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस द्वारा नंबर ट्रैक किया जा रहा है और जल्द ही हम मैसेज भेजने वाले की पहचान कर लेंगे। उन्होंने आगे कहा, ‘इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जैसे कि अपराध दर्ज करना, जल्द ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में शुरू की जाएगी।’