मुंबई में अंधेरी और विले पार्ले स्टेशनों के बीच एक लोकल ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे दक्षिण मुंबई में चर्चगेट एवं विरार के बीच यातायात प्रभावित हो गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शरत चंद्रायन ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यह रेल बोरीवली से चर्चगेट की ओर जा रही थी और सवेरे 11 बजे के आसपास अंधेरी एवं विले पार्ले स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। पिछले कुछ दिनों में यह ऐसी दूसरी घटना है जिसमें एक लोकल ट्रेन के साथ ऐसा हादसा हुआ है।
चंद्रायन ने बताया कि इंजीनियरों और बचाव अधिकारियों की टीम को सेवाएं बहाल करने के लिए मौके पर रवाना कर दिया गया है। इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने की घटना के कारण व्यस्त मार्ग पर उपनगरीय रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
कल शाम को बांद्रा से आ रही एक लोकल ट्रेन मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर पटरी से उतर गई थी। यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर प्रवेश कर रही थी। इस कारण से कल हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और वडाला रोड स्टेशन के बीच दोनों तरफ अप-डाउन लाइन पर सेवाएं प्रभावित रही थीं।