देश में कथित तौर पर बढ़ रही असहिष्‍णुता को लेकर दिए गए बयान के बाद मुंबई में हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने आमिर खान के घर के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया। पुलिस को प्रदर्शन की आशंका पहले से थी। इसे देखते हुए खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मुंबई पुलिस के एक बड़े अफसर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। डीसीपी (डिटेक्‍शन) धनंजय कुलकर्णी ने बताया कि कुछ संगठन आमिर के घर के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं, ऐसी सूचना मिलने के बाद उन्‍हें ‘पर्याप्‍त सुरक्षा’ मुहैया कराई गई है। उधर, दिल्‍ली में आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने की भी खबर है। सोमवार रात दिए गए बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर आमिर खान लोगों के निशाने पर हैं। नेताओं ने भी उन्‍हें निशाने पर लिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि आमिर डर नही, डरा रहे हैं। तो कांग्रेसियों ने यह कह कर तंज कसा कि अब भाजपा आमिर खान को कांग्रेसी न बताने लग जाए।

आमिर खान ने सोमवार शाम रामनाथ गोयनका एक्‍सीलेंस इन जर्नलिज्‍म अवॉर्ड फंक्‍शन में कहा था कि देश में छह-आठ महीने में माहौल ज्‍यादा खराब हुआ है। असुरक्षा का माहौल बढ़ा है। उन्‍होंने कहा कि अपने बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर चिंता के मारे उनकी पत्‍नी किरण राव ने एक बार उनके सामने सवाल रखा कि क्‍या हमें भारत छोड़ कर कहीं और बसना चाहिए? आमिर ने असहिष्‍णुता बढ़ने का विरोध करते हुए लेखकों, साहित्‍यकारों, फिल्‍मकारों आदि के द्वारा अवॉर्ड लौटाए जाने को भी सही बताया था।

देखें कार्यक्रम का वीडियो, आमिर से बातचीत  1:13:18 से शुरू है

Read Also:

असहिष्‍णुता पर आमिर खान ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- मेरा परिवार भी महसूस कर रहा डर, किरण ने की थी भारत छोड़ने की बात

आमिर खान पर अनुपम खेर का वार : क्‍या आपने किरण से पूछा कि भारत छोड़ किस देश जाना है?

टि्वटर पर आमिर खान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया- देश छोड़कर जाएं, पैकिंग में करेंगे मदद