विस्तारा एयरलाइन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट को तुर्की के लिए डायवर्ट कर दिया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एयरलाइन ने यह जानकारी साझा की है। विस्तारा एयरलाइन की ओर से कारणों को लेकर बहुत ज़्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन मामले से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया कि यह बम की धमकी का मामला था। विस्तारा ने हालांकि इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
टॉइलेट में मिला लेटर
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि मुंबई-फ्रैंकफर्ट फ्लाइट को डायवर्ट करने का मामला बम की धमकी से जुड़ा था। यह धमकी जाहिर तौर पर एक लिखित संदेश के तौर पर थी। जिसे बोइंग 787 विमान के शौचालयों में से एक में केबिन क्रू के सदस्य ने देखा था।
विस्तारा की ओर क्या लिखा गया?
विस्तारा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, “6 सितंबर 2024 को मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की फ्लाइट UK 27 को हमारे चालक दल द्वारा विमान में सवार होने के दौरान देखी गई सुरक्षा चिंता के कारण तुर्की की ओर मोड़ दिया गया है। विमान सुरक्षित रूप से एरज़ुरम हवाई अड्डे पर उतरा है। प्रोटोकॉल के मुताबिक संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और हम जरूरी सुरक्षा जांच पूरी करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।”
विस्तारा की ओर से आगे लिखा गया कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी ज़िम्मेदारी और पहली प्राथिमिकता है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमकी झूठी थी या नहीं।
विमान की सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी। पिछले कुछ महीनों में कई भारतीय एयरलाइन्स की उड़ानों को बम की झूठी धमकियां मिली हैं। हालांकि अधिकतर धमकियां झूठी पाई गई हैं।