Mumbadevi (Maharashtra) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। राज्य में महायुति सरकार को प्रचंड बहुमत मिला है लेकिन बात अगर मुंबा देवी विधानसभा की करें तो यहां कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस के अमीन पटेल ने सभी 17 राउंड की काउंटिंग के बाद 74990 वोट हासिल किए और शिवसेना की शाइना एनसी को 34,844 वोटों से हराया। शाइना एनसी को मुंबा देवी विधानसभा सीट पर 40,146 वोट मिले।
Maharashtra Assembly Election Result । Jharkhand Chunav Result
2019 में क्या रहे थे नतीजे?
महाराष्ट्र विधानसभा की मुंबादेवी विधानसभा पर 2019 में हुए चुनाव में कांग्रेस के अमीन पटेल ने जीत दर्ज की थी, इस बार भी वह कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में अमीन पटेल को 58952 वोट मिले थे जबकि उनके सामने शिवसेना के पांडुरंग गणपत सकपाल थे जिन्हें 35297 वोट मिले थे।