उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी नेताओं को मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत आवश्यक होने पर ही करने की सलाह देते हुए सावधान किया है कि इसका दुरुपयोग भी हो सकता है और बातचीत टेप हो सकती है। सपा मुखिया ने शनिवार को यहां वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आराधना शुक्ला के बच्चों द्वारा अनाथ बच्चों के बारे में लिखी एक पुस्तक की विमोचन समारोह में कहा, ‘बहुत जरूरी नहीं होने तक मैं मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता, बेसिक फोन पर बात करता हूं।’

निलम्बित आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को कथित रूप से फोन पर धमकी देने के आरोप से मुलायम ने ठाकुर का नाम लिए बिना कहा, ‘‘बहुत जरूरी न होने पर मोबाइल फोन का प्रयोग न करे, इसका दुरुपयोग हो सकता है, इस पर होने वाली बातचीत टेप हो सकती है।’’

उन्होंने कहा कि सबको मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए, इससे और भी कई प्रकार के विकार पैदा होते हैं, लड़कियों को तो बहुत सजग रहना चाहिए।

गौरतलब है कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि उनकी पत्नी तथा सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराने से नाराज सपा मुखिया मुलायम ने 10 जुलाई को उन्हें मोबाइल फोन पर कथित रूप से धमकी दी थी। उन्होंने वह टेप भी जारी किया था और पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी और वहां प्राथमिकी नहीं होने पर जिले के मुख्य दण्डाधिकारी की अदालत में अर्जी लगायी थी, जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।

हजरतगंज पुलिस ने इस मामले में बहरहाल अदालत में अपनी फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी है, मगर अदालत ने 19 नवम्बर को अमिताभ ठाकुर को अपना पक्ष रखने की नोटिस दी है।