Mukhtar Ansari Dies: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है। अस्पताल द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार शाम करीब 8.25 बजे मुख्तार अंसारी को जेल कार्मिकों द्वारा इमरजेंसी डिपार्टमेंट में उल्टी की शिकायत और बेहोशी की हालत में लाया गया।

मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि मुख्तार को नौ डॉक्टर्स की टीम द्वारा तुरंत ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई लेकिन भरसक प्रयासों के बावजूद कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) के वजह से उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्तार अंसारी ने दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद खाना – पीना करीब – करीब बंद कर दिया था। बुधवार को उन्होंने कुछ फल और गुरुवार को थोड़ी खिचड़ी खायी थी। उनकी तबीयत गुरुवार दोपहर में ही खराब होने लगी थी, जिसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने उनकी जांच की थी।

26 मार्च को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था माफिया

मंगलवार को जब माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब हुई थी, तह जेल प्रशासन ने उसे बांदे के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया था। हालांकि इलाज के बाद माफिया को वापस जेल भेज दिया गया था।

तब मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि मुख्तार अंसारी को पेट दर्द, पेशाब और मल त्यागने में समस्या के चलते सुबह करीब पौने चार बजे भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि इलाज पूरा होने के बाद शाम करीब पौने छह बजे अंसारी को ICU से छुट्टी दे दी गई।

मुख्तार के भाई अफजाल ने लगाए थे जहर देने के आरोप

मंगलवार को ही मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया था कि उनके भाई ने उन्हें खाने दो बार जहर दिए जाने का दावा किया है। मुख्तार के भाई एवं गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने PTI को बताया कि मुख्तार ने उन्हें बताया है कि उन्हें खाने में कोई जहरीला पदार्थ खिलाया गया है और ऐसा दूसरी बार हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्तार ने उन्हें बताया कि करीब 40 दिन पहले भी उसे जहर दिया गया था और अभी हाल ही में शायद 19 या 22 मार्च को फिर दिया गया है जिसके बाद से उसकी हालत खराब है।