BJP Rajya Sabha Candidate List: ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी ने उन्हें और हर्ष सिंह चौहान को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा बीजेपी ने अगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

बीजेपी ने असम से भुवनेश्वर कालीता को मैदान में उतारा है। वंशवाद से दूर रहने की दावा करने वाली बीजेपी ने बिहार से सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को टिकट दिया है। गुजरात से अभय भारद्वाज, गुजरात से रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश और मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को उम्मीदवार बनाया है। राजस्थान से राजेंद्र गहलोत। इसके अलावा बीजेपी ने सहयोगी पार्टी आरपीआई(ए) से रामदास अठावले और असम से बीपीएफ पार्टी के बुस्वजीत डाइमरी को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि देश के 17 राज्यों में राज्यसभा की अप्रैल में खाली हो रही 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 13 मार्च है। 16 मार्च तक नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 18 मार्च है। जिसके बाद 26 मार्च को सुबह 9 बजे से लेकर शाम चार बजे तक वोटिंग होगी। शाम पांच बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी।