मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक पिता अपनी ही नाबालिग बेटी का डेढ़ साल से रेप कर रहा था। इतना ही नहीं वह इसका वीडियो बनाकर अपनी अन्य छोटी बेटियों को धमकाता था। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपनी 16 साल की बेटी का रेप करता था और उसका अश्लील वीडियो बनाकर अपनी दो छोटी बेटियों से भीख़ मंगवाता था। उन पैसों से वह अपनी अय्याशी के लिए सामान खरीदता था।
पुलिस ने आरोपी पिता को सोमवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण अधिनियम (POCSO) की विभिन्न धाराओं के तहत बेटी के साथ बलात्कार करने और डराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। श्योपुर के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा कि 40 वर्षीय आरोपी की पत्नी ने छह साल पहले उसे और उसकी तीन बेटियों को छोड़ दिया था। वह पिछले डेढ़ साल से अपनी बड़ी बेटी को नींद की गोलियां देकर उसका यौन उत्पीड़न और बलात्कार कर रहा था।
नागेंद्र सिंह ने कहा, “उसने अपने अपराधों के वीडियो भी बनाए थे और वह उनका इस्तेमाल अपनी दो छोटी बेटियों को धमकाने के लिए करता था। वह अपनी 7 और 11 साल की मसून बेटियों को धमकाता था और कहता था कि अगर उन्होंने किसी को उसकी इस हरकत के बारे में बताया तो उन्हें भी उतना ही दर्द सहना होगा।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि छोटी बेटियों ने हाल ही में श्योपुर में एक महिला के यहां घरेलू मदद के रूप में काम करना शुरू किया। महिला ने शुक्रवार को सबसे छोटी बेटी से कारण पूछा कि वे अपने पिता से इतना क्यों डरती हैं। लड़की भावुक हो गई और उसने सच्चाई का खुलासा किया। जिसके बाद महिला ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शनिवार को तीनों लड़कियों को बचाया और उन्हें श्योपुर में वन स्टॉप क्राइसेस सेंटर में रखा गया है। इस मामले की जांच करने वाली पुलिस सब-इंस्पेक्टर माधवी शाक्य ने कहा कि बलात्कार की शिकार हुई लड़की इतनी डरी हुई थी कि उसने शुरू में कहा कि वह केवल उसके पिता द्वारा उसका शारीरिक शोषण किया गया था। लेकिन एक बार जब उसे जानकारी मिली कि उसके पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो उसने काउंसलर और महिला पुलिस कर्मियों को सब कुछ बताया। माधवी ने बताया कि लड़की अब भी सदमे में है और काउंसलर उस की मदद कर रहे हैं।
