टेरर फंडिंग केस में जेल में बंद सांसद इंजीनियर राशिद शेख को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत मिल गई है। लोकसभा चुनाव-2024 में जेल में रहते हुए राशिद शेख ने उमर अब्दुल्ला को चुनाव हराया था। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बारामुल्ला लोकसभा से सांसद इंजीनियर राशिद को आतंकी फंडिंग मामले में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है। 18 सितंबर को कश्मीर में पहले चरण के मतदान से कुछ दिन पहले उन्हें जमानत मिली है। इंजीनियर राशिद के भाई विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

सांसद इंजीनियर राशिद के भाई लड़ रहे चुनाव

इंजीनियर राशिद बारामुल्ला लोकसभा से एक निर्दलीय सांसद हैं। उनके भाई खुर्शीद अहमद अवामी इत्तिहाद पार्टी (एआईपी) के उम्मीदवार के तौर पर उत्तरी कश्मीर की लंगेट सीट से 2024 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उमर अब्दुल्ला के खिलाफ लोकसभा चुनाव जीतने से पहले इंजीनियर राशिद इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं।

जेल में रहते हुए उमर अब्दुल्ला के खिलाफ जीता था चुनाव

इंजीनियर राशिद टेरर फंडिंग केस में जेल बंद हैं। उन्होंने जेल में रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था और बारामुल्ला लोकसभा से उमर अब्दुल्ला को चुनौती दी थी। जब नतीजे सामने आए तो हर कोई चौंक गया क्योंकि इंजीनियर राशिद शेख ने नेशनल कांफ्रेस के उमर अब्दुल्ला को दो लाख से ज़्यादा वोट से हरा दिया। राशिद शेख को कुल 472481 वोट मिले, उमर अब्दुल्ला को 268339 वोट मिल सके।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा, उसके बाद दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। राशिद शेख अपने भाई के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दे सकते हैं।