भारत और यूरोपीय संघ के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को लेकर बातचीत संपन्न हो गई है, इसे लेकर अब कल यानी मंगलवार को घोषणा की जाएगी। भारत के वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कानूनी जांच के बाद औपचारिक रूप से समझौते पर साइन किए जाएंगे।
राजेश अग्रवाल ने कहा कि यह समझौता संतुलित, दूरदर्शी होगा और यूरोपीय संघ के साथ बेहतर आर्थिक एकीकरण में सहायक होगा। इससे दोनों पक्षों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। यह समझौता अगले वर्ष लागू होगा।
कानूनी जांच में लगेगा कितना समय?
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने आगे बताया कि समझौते के पाठ की कानूनी जांच में 5-6 महीने लगेंगे और उसके बाद औपचारिक हस्ताक्षर किए जाएंगे।
27 जनवरी को होगा सम्मेलन
एफटीए पर वार्ता के समापन, एक रणनीतिक रक्षा समझौते और प्रवासियों की आसान आवाजाही को अंतिम रूप देना 27 जनवरी को होने वाली भारत-यूरोपीय संघ शिखर बातचीत के मुख्य परिणाम होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ मेज पर होंगे। संभावना है कि यह मीटिंग व्यापार और सुरक्षा पर अमेरिका की नीतियों से पैदा हुआ जियो-पॉलिटिक्स अस्थिरता के बीच दोनों पक्षों के लिए एक अहम साबित होगी।
जानकारी दे दें कि उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा सोमवार को कर्तव्य पथ पर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों उन चुनिंदा वैश्विक नेताओं में से एक थे जिन्होंने पिछले सात दशकों में गणतंत्र दिवस के समारोह में शिरकत की है।
दुनिया को अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है- ईयू अध्यक्ष
इसके बाद यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला ने कहा कि दुनिया को एक सफल भारत अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है, इससे सभी को लाभ होगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस के परेड में यूरोपीय यूनियन की सैन्य टुकड़ी के शामिल होने को दोनों पक्षों के बीच गहराते सुरक्षा सहयोग का एक शक्तिशाली प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि कल हमारी सुरक्षा और रक्षा साझेदारी पर साइन के साथ इसका समापन होगा।
वहीं, यूरोपीय संघ के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविच ने गणतंत्र दिवस समारोह देखने के बाद संकेत दिया कि मंगलवार को भारत-यूरोपीय संघ के बीच एफटीए को अंतिम रूप दिया जाएगा। आगे पढ़िए कौन हैं उर्सुला वॉन डेर लेयेन? एंटोनियो कोस्टा का भारत से क्या नाता है?
