ये सच केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय की एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है भारत में होने वाले सड़क हादसों की संख्या भले ही कम हो लेकिन इन हादसों में मरने वालों का आंकड़ा भारत में दुनिया के किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है। इस रिपोर्ट में कुल हादसे, हादसों में मरने वाले और घायल हो जाने वाले शामिल हैं।
रिपोर्ट बताती है कि दुनियाभर में भारत सड़क दुर्घटनाओं के मामले में दूसरे पायदान पर है। इस रिपोर्ट में कुल 207 देशों को श्रेणीबद्ध किया गया है। इसमें बताया गया है कि कुल सड़क हादसे आंकड़े के आधार पर एक लाख पर भारत में 32 हादसे हैं , जबकि अमेरिका (यूएस) की तुलना में (590) हादसे हैं। जोकि बेहद कम है। जबकि यह आंकड़ा जापान में 340 रहा है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी साफ किया है कि इन हादसों में मरने वालों के मामले में भारत पहले पायदान पर है।
यूएस में हुए सड़क हादसों में कुल 36560 लोगों की जान गई थी और 27,10,000 लोग घायल हो गए थे। जबकि भारत में इन हादसों में भारत में 1,51,417 लोगों की मौत हुई है और कुल 4,69,417 इन हादसों में घायल हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रति लाख के आधार पर आकलन बताता है कि इस मामले में दक्षिण अफ्रीका में सबसे अधिक मौतें हुई हैं।
यह आंकड़ा दक्षिण अफ्रीका में प्रति लाख पर 26, इस्लामिक रिपब्लिक में 20, रशिया में 13, अमेरिका, भारत और इंडोनेशिया में 11 दर्ज किया गया है। वहीं भारत में ग्रामीण इलाकों में अधिक हुए हादसे। वर्ष 2021 की रिपोर्ट बताती है कि भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना अधिक हुई हैं। वर्ष 2021 में शहरी क्षेत्र में कुल 1,52,586 (37 फीसद) जबकि ग्रामीण क्षेत्र मेंं कुल 2,59,846 (63फीसद ) सड़क हादसे हुए है।
इन सड़क दुर्घटना में 43851 हादसे शहरी और 98312 ग्रामीण इलाकों में हुए। इन हादसों में शहरी क्षेत्र में 30.7 फीसद और 63.3 फीसद अधिक हादसे हुए। देश में सर्वाधिक हादसों वाले इलाकों में उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे प्रमुख राज्य शामिल हैं।