केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि पूर्व सैन्यकर्मियों के लिये ‘वन रैंक वन पेंशन’ की घोषणा शीघ्र की जायेगी। कांग्रेंस पर हल्ला बोल के तहत भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा, ‘हम पूर्व सैन्यकर्मियों के लिये कृतसंकल्प है और ‘वन रैंक वन पेंशन’ की घोषणा शीघ्र की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैन्यकर्मियों के लिये इसका पूर्ण समर्थन किया है।’

उन्होंने पूर्व संप्रग सरकार और कांग्रेस पर आरोप लगाया, ‘‘वन रैंक वन पैंशन के मुद्दे के लिये कुछ पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया। हमारी सरकार को सत्ता में आये सिर्फ 18 माह हुये है, थोडा इंतजार कीजिये बहुत कुछ होने वाला है।’

हालांकि केंद्रीय राज्य मंत्री इस बारे में विस्तार से कुछ भी कहने से बचते रहे। राज्यवर्धन सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह की कम्पनी और ललित मोदी की कम्पनी के बीच हुए आर्थिक लेनदेन को लेकर कहा कि दुष्यंत सिंह ने चेक के माध्यम से भुगतान किया है और भुगतान प्राप्त किया है। दुष्यंत सिंह ने आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख भी किया है इसलिए उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने इस मौके पर कहा कि केन््रद और राज्य सरकार की उपलब्ध्यिों की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार ने विकास के काफी काम किये है। देशवासी और राज्यवासी खुश है जिससे कांगे्रस घबरा रही है।