21 जून को मनाए जाने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के लिए सरकार नेवले को मैस्कॉट बनाने का विचार कर रही है। चंड़ीगढ़ प्रशासन के सूत्रों के अनुसार ग्रे भारतीय नेवला इस हाई प्रोफाइल इंवेट का सिंबल हो सकता है क्योंकि इसे चंड़ीगढ़ के ‘राज्य पशु’ का दर्जा दिया गया है। पीएम मोदी स्वयं हजारों लोगों के साथ इस दिन कैपिटल कॉम्प्लेक्स पर योगा करेंगे। मैस्कॉट बनाने के लिए स्पेशल योगा करते हुए नेवले को डिजायन किया गया है। एसडीएम कीर्ति गर्ग ने कहा कि,” प्रस्ताव अभी विचाराधीन है। कुछ भी अभी तय नहीं हुआ है।”
योगा थाली: योगा डे को देखते हुए कुछ होटलो में योगा थाली भी मिलनी शुरू हो गई है। सेक्टर 17 का एक इंडियन फूड आउटलेट 21 जून तक योगा थाली दे रही है। दुकान के मालिक अभिषेक बजाज ने बताया कि थाली में पहले के तरह ही सभी व्यंजन होंगे लेकिन बस प्याज और लहसून का प्रयोंग नहीं होगा।
पंजीकरण टेबल: अब तक पंजाब, हरियाणा और चंड़ीगढ़ के 50,000 लोग इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। ऐसे में शहर को होटलों ने विशेष व्यवस्था की है। गुरुवार को होटल एसोसिएशन ने मीटिंग करके निर्णय लिया कि सभी होटल और रेस्टोरेंट पर इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण टेबल लगाया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकित गुप्ता ने कहा, “प्रशासन की मदद औऱ कार्यक्रम को समर्थन देने के लिए सभी होटल पंजीकरण टेबर लगाएंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसोसिएशन पूरी मदद करेगी। प्रधानमंत्री कैपिटल कॉम्प्लेक्स में 21 जून को योगा करेंगे। इसके अलावा शहर में करीब 200 जगाहों पर योगा कैंप लगाए जाएंगे। जो लोग कार्यक्रम में सीधे भाग नहीं ले पाए उनके लिएकैपिटल कॉम्प्लेक्स एलईडी की व्यवस्था की जाएगी।