मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, खनन विभाग ने अनंत सिंह पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है इससे पहले सुपर किलर के साथ उनकी बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। अब उनकी कंपनी के नाम पर खनन विभाग ने 191 करोड़ से ज्यादा  का नोटिस थमा दिया है।

खनन विभाग ने लखीसराय के बालू घाट से 2015-19 में खनन को लेकर यह नोटिस जारी किया है। खनिज विकास पदाधिकारी ने उनसे जुड़ी कंपनी मेसर्स राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को 191 करोड़ 14 लाख 79 हजार 526 रुपए जमा करने का नोटिस भेजा है।

खबरों के मुताबिक अगर समय सीमा के अंदर राशि जमा नहीं होती है तो  नीलामी पत्र दायर किया जाएग। आपको बता दें कि साल 2015-19 से लखीसराय जिले के विभिन्न बालू घाटों से बालू खनन कार्य करने का टेंडर मेसर्स राजनंदिनी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिला था। शर्तों के मुताबिक करीब डेढ़ साल तक कंपनी ने बालू खनन का काम किया था। इस अवधि के बाद बिना सूचना के बालू खनन कार्य बंद करते हुए कंपनी ने सरकार की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया।

[bc_video video_id=”6024255736001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गौरतलब है कि हाल ही में हत्या की साजिश रचने के आरोप में विधायक अनंत सिंह का एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद  उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के ने उनसे एफएसएल को अपने आवाज के सैंपल देने को कहा। सैंपल देने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अनंत सिंह ने कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है।