प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी के दौरे पर जाने वाले हैं। चुनावी नतीजों के बाद यह उनका पहला दौरा रहने वाला है। इस बार के चुनाव में पीएम मोदी को वाराणसी में कांग्रेस के अजय राय से अच्छी चुनौती मिली थी, उनकी जीत का अंतर सिर्फ डेढ़ लाख के करीब का रह गया था। अब उस प्रकार के नतीजे के बाद पीएम मोदी फिर काशी आ रहे हैं।
पीएम मोदी वाराणसी क्यों आ रहे?
बताया जा रहा है पीएम मोदी काशी की जनता का आभार करने के लिए ही वाराणसी आ रहे हैं। उनकी तरफ से वहां पर किसानों से भी संवाद स्थापित किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी खास तौर पर रोहनिया या सेवापुरी विधानसभा के किसानों को संबोधित करने वाले हैं, यह मायने रखता है क्योंकि आगामी चुनाव में पीएम मोदी की जीत का फासला इन दोनों ही क्षेत्रों में सबसे कम रहा था।
क्या तैयारियां की जा रहीं?
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी पहले 11 जून को ही वाराणसी आने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर प्रोग्राम में तब्दीली हुई और अब वे 18 जून को मौजूद रहने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर अभी से ही वाराणसी में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर हलचल काफी तेज चल रही है, पीएम के कार्यक्रम को लेकर मंथन किया जा रहा है।
प्रोग्राम क्या रहने वाला है?
बताया तो यह भी जा रहा है कि पीएम मोदी वाराणसी में गंगा आरती में भी शामिल होने वाले हैं, उसके साथ-साथ वे काशी मंदिर के भी दर्शन करेंगे। समझने वाली बात यह है कि पीएम मोदी का जीत का अंतर कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन उन्होंने विजयश्री की हैट्रिक लगाई है, 2014 से वे लगातार यहां से जीत दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में इस बार जब फिर पीएम मोदी वाराणसी आ रहे हैं, बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।