India Pakistan Latest News: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बन गई। हालांकि, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। भारत-पाक के बीच हुए समझौते के बाद पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यतीश परमार के भतीजे ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और हमारी आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू करके बदला ले लिया है।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में यतीश परमार के भतीजे ने कहा, ‘उस वक्त पीएम मोदी ने वचन दिया था और कहा था कि हम पाकिस्तान के आतंकियों से बदला लेंगे। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। आज 15-16 दिन हो गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर चलाकर मोदी साहब और इंडियन आर्मी ने बदला ले लिया। भारत ने उनको मुहंतोड़ जवाब दिया। आज युद्ध को विराम दिया गया है।’
हम इंडियन आर्मी के आभारी – परमार के भतीजे
परमार के भतीजे ने आगे कहा, ‘हम पीएम मोदी और इंडियन आर्मी के के बहुत ज्यादा आभारी हैं। हमने जो अपने परिवार के सदस्यों को खोया है। अभी जो मोदी साहब ने वचन दिया था वो पूर्ण किया और आतंकियों का खात्मा किया। पीएम मोदी और भी ज्यादा आतंकियों का खात्मा करना चाहिए। पाकिस्तान का नामो निशान मिटा देना चाहिए। हम सभी की तो यही इच्छा है। हम पीएम मोदी और इंडियन आर्मी के खूब आभारी हैं। सिंधु जल संधि को स्थगित ही रखा जाना चाहिए। इससे भी ज्यादा कड़क फैसले भी लिए जाने चाहिए। ताकि पाकिस्तानियों को पता चल सके कि हमने इंडिया से पंगा लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। हमें इंडियन आर्मी का आभारी होना चाहिए।’
पीएम मोदी और इंदिरा गांधी पर क्यों छिड़ी बहस? जानिए इस चर्चा के बीच शशि थरूर ने क्या कहा
सरकार के कदम का समर्थन – कुणाल गणबोटे
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद पहलगाम आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले कौस्तुभ गणबोटे के बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा, ‘सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, हम उससे संतुष्ट हैं और उसका समर्थन करते हैं। सरकार द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई (पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों के लिए) एक श्रद्धांजलि थी। हम अपने जीवन में सामान्य स्थिति लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम भारत के लोगों और सेना का धन्यवाद करते हैं क्योंकि वे इस कठिन परिस्थिति में हमारे साथ रहे हैं।’
भारत और पाकिस्तान के बीच समझौता
भारत और पाकिस्तान दोनों ने घोषणा की थी कि शनिवार शाम 5:00 बजे से गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी गई है। हालांकि, कुछ घंटों बाद जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे गए। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया कि श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। भारत ने PAK के खिलाफ किया ब्रह्मोस का इस्तेमाल?