प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में साध्वी निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान पर सफाई देते हुए नज़र आए। मोदी ने यहां साफ कहा कि सांसदों को ऐसे बयानों से बचना चाहिए।
यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने साध्वी का पक्ष लेते हुए कहा कि साध्वी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है इसलिए देश के हित में सदन को चलने देना चाहिए।
मोदी ने कहा कि जिस बयान को लेकर विवाद चल रहा है उसे लेकर जब मुझे जानकारी मिली उस दिन सुबह मेरी सांसदों से मीटिंग थी उसमें मैंने सांसदों से कहा था के इस तरह की भाषा से हमें बचना चाहिए।
साध्वी के पक्ष में मोदी यहां यह बोलते नज़र आए कि साध्वी नई मंत्री हैं, उनके बैकग्राउंड को हम सब भली भांति जानते हैं।
मैं सदन को आग्रह करूंगा जब मंत्री जी ने क्षमा मांगी है, तो हम सबके लिए संदेश है कि हम इसका सम्मान करें और सदन की कार्यवाही को आगे बढाएं।