एक दिन के दौरे पर अफगानिस्तान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अफगानिस्‍तान की नई संसद की इमारत उद्घाटन किया।इससे पहले पीएम मोदी ने अफगान राष्‍ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को संसद की जिस नई इमारत का उद्घाटन किया है, उसका निर्माण भारत ने ही कराया है। इसमें एक ब्‍लॉक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम रखा गया है। पीएम मोदी का अफगान संसद के संयुक्‍त सत्र को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। इससे पहले काबुल एयरपोर्ट पहुंचने पर अफगानिस्तान के एनएसए हनीफ अत्मर और उप विदेश मंत्री हेकमत करजई ने पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां पहुंचने पर मोदी ने कहा, ‘काबुल में दोस्तों के बीच पहुंचकर खुश हूं।’ अफगान राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्‍वागत किया। उन्‍होंने प्रधानमंत्री को देखते ही गले से लगा लिया। मोदी और अफगान नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर भी बात होनी है। इनमें सुरक्षा से जुड़े मुद्दे बेहद अहम हैं।