पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। तनाव के बीच भारत आज राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यास के लिए तैयार है। देशभर के 244 जिलों में आज युद्ध के हालातों को देखते हुए मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट भी किया जाएगा। बता दें कि रात के समय दुश्मन के हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट किया जाता है। उसी को ध्यान में रखते हुए ब्लैक आउट किया जाएगा। इसके जरिए नुकसान को सीमित करने का प्रयास किया जाता है।
दरअसल ब्लैक आउट से हाई स्पीड एयरक्रॉप्ट को समस्या होती है। ब्लैक आउट के दौरान स्ट्रीट लाइट्स, कंपनियों की लाइट और वाहनों की लाइट बंद करने का प्रावधान है। नियम के अनुसार, मोटर वाहनों पर लगी बीम फेंकने वाली लाइट्स को ढकना होता है। लोगों को अपने घर की खिड़कियों पर काला कागज लगाने की सलाह दी जाती है। मार्केट्स में भी लाइटें बंद रखनी होती हैं।
Mock Drill FAQs । Mock Drill Explained । Kaha Hogi Mock Drill: List of district where mock drill is conducted
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। देशभर के 244 जिलों में आज युद्ध के हालातों को देखते हुए मॉक ड्रिल की जाएगी। मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट भी किया जाएगा।
कल होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में ओडिशा के अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा और होम गार्ड के डीआईजी डॉ. उमाशंकर दाश ने कहा, "कल ओडिशा में 12 स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स, एनएसएस, एनसीसी, सभी स्वयंसेवी संगठन भाग लेंगे। इसका मुख्य लक्ष्य युद्ध की स्थिति में न्यूनतम नुकसान सुनिश्चित करना होगा और अगर बमबारी होती है, कोई घायल होता है या आग लगती है - तो इस संबंध में हम क्या कदम उठा सकते हैं। भुवनेश्वर में शाम 4 बजे 5 मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा। उसके 15 मिनट बाद रिट्रीट सायरन बजाया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि खतरा अब टल गया है।"
कल होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में चंडीगढ़ के डीसी-डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट निशांत यादव ने कहा, "आज दोपहर 3 बजे हमारे सभी सरकारी विभागों, मार्केट एसोसिएशन, आरडब्लूए की मीटिंग हुई। उन्हें इस बारे में बताया गया, ताकि जानकारी में कोई गड़बड़ी न हो। हमने मीडिया को भी बताया है कि कल हम सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल करेंगे। इसका उद्देश्य आपातकाल जैसी स्थिति होने पर अपनी तैयारियों का आकलन करना और उन्हें मजबूत करना है। सबसे पहले कल शाम 4 बजे हम 2 स्थानों पर बिल्डिंग गिरने और आग लगने की मॉक ड्रिल करेंगे। फिर हमने शाम 7.30 बजे ब्लैकआउट करने का फैसला किया है। हमने लोगों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अपने घरों की लाइटें बंद कर दें। हम शाम 7.30 बजे हवाई हमले की चेतावनी सक्रिय कर देंगे। चिकित्सा संस्थान, अस्पताल इससे मुक्त रहेंगे। हम नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रहे हैं।"
दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय के निर्देश के संबंध में नागरिक सुरक्षा जागरूकता और तैयारी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्कूलों को सलाह जारी की है।
https://twitter.com/ANI/status/1919771883739685183
कल होने वाली मॉक ड्रिल के बारे में बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने कहा, "बिहार मॉक ड्रिल के लिए पूरी तरह से तैयार है। हमने अपने सभी विभागों के साथ बैठक भी की है। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। कुछ जिलों को स्टैंडबाय पर भी रखा गया है। हम लोगों को भी समझाएंगे कि क्या करना है और क्या नहीं करना है। उन्हें प्रक्रिया के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।"
जैसलमेर के एक स्कूल और हॉस्टल में छात्रों को मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है।
देश में कहीं भी स्कूल मॉक ड्रिल की वजह से बंद नहीं रहेंगे। सीमा के पास वाले कई स्कूलों में स्टूडेंट्स को हमले के हालातों में क्या करना है, ये बताया जा रहा है।
लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (रिटायर्ड) ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले इस तरह की मॉक ड्रिल बहुत आम बात थी। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान हर घर पर हमला करेगा, उसके पास इसके लिए पैसे या गोला-बारूद नहीं है। आराम से अभ्यास करें, जहां तक ब्लैकआउट की बात है, आपको बस अपनी खिड़कियों पर काली चादरें लगानी हैं और काले पर्दे लगाने हैं। ताकि अगर अंदर थोड़ी भी रोशनी हो, तो ऊपर उड़ रहे विमान उसे न देख सकें। यह एक नियमित बात है, यह एक सामान्य बात है। अधिकारियों के साथ सहयोग करें और अगर आप इन अभ्यासों का सही तरीके से पालन करते हैं तो किसी भी नागरिक को कुछ नहीं होने वाला है।"
मॉक ड्रिल में ब्लैक आउट भी किया जाएगा। बता दें कि रात के समय दुश्मन के हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट किया जाता है। उसी को ध्यान में रखते हुए ब्लैक आउट किया जाएगा। इसके जरिए नुकसान को सीमित करने का प्रयास किया जाता है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ गया है। बढ़े तनाव के बीच भारत कल राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभ्यास के लिए तैयार है। देशभर के 244 जिलों में बुधवार को युद्ध के हालातों को देखते हुए मॉक ड्रिल की जाएगी।
