Mock Drill News: ऑपरेशन शील्ड के तहत 31 मई को जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब तक मॉक ड्रिल होने वाली है। पहले यही ड्रिल 29 मई को होनी थी, लेकिन बाद में तारीख में बदलाव किया गया। अब मॉक ड्रिल का होना ही मायने रखता है क्योंकि युद्ध के समय लोगों को क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, इस बात की जानकारी दी जाती है। ऑपरेशन सिंदूर से पहले भी केंद्र सरकार ने पूरे देश में मॉक ड्रिल का ऐलान किया था।
अब इस बार पूरे देश में तो नहीं लेकिन जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। वैसे इससे पहले 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल का ऐलान हुआ था। लेकिन उससे पहले 6 मई की रात को ही सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों का सफाया हुआ। लश्कर से लेकर जैश तक के ठिकानों को तबाह कर दिया गया।
दोस्ती के नाम पर नवाज की दगाबाजी
उस तबाही की गवाही खुद पाकिस्तान दे रहा है, उसके मंत्री भी लगातार मीडिया के सामने भारत के पराक्रम की पुष्टि कर रहे हैं। वैसे एक तरफ सैन्य स्तरप र पाकिस्तान को झटका दिया गया है, इसके साथ-साथ कूटनीतिक तरीके से भी पड़ोसी मुल्क को आइसोलेट किया जा रहा है। इस समय सर्वदलीय सांसदों का डेलिगेशन भी पाकिस्तान को दुनिया के अलग-अलग देशों में एक्सपोज करने का काम कर रहा है।
किसे कहते है मॉक ड्रिल?
मॉक ड्रिल एक तरह का अभ्यास है, जिस दौरान लोगों को आपात स्थिति के लिए तैयार कराया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को आग, भूकंप, चिकित्सा जैसी आपात स्थिति या आतंकवादी हमलों के लिए तैयार करना है। मॉक ड्रिल के दौरान ये देखा जाता है कि आपात स्थिति के दौरान लोगों की प्रतिक्रिया कैसी रहने वाली है।
ये भी पढ़ें- जो युद्ध कभी भारत का था ही नहीं