Raj Thackeray, kohinoor, ED: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने जा रहे हैं। मुंबई पुलिस ने ईडी के कार्यालय के बाहर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। आइएल एंड एफएस घोटाला मामले में आज ईडी उनसे पूछताछ करेगी। ईडी के कार्यालय के अलावा धारा 144 मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर और आजाद मैदान पुलिस स्टेशनों पर भी लगाई गई है।
राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाने की अपील की है। लेकिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मनसे नेता संदीप देशपांडे को भी पुलिस ने एहतियातन हिरासत में ले लिया है। कोहिनूर सीटीएनएल इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी में आईएल ऐंड एफएस द्वारा 450 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश और कर्ज से जुड़ी कथित अनियमियतताओं की जांच के सिलसिले में ईडी ने राज ठाकरे को नोटिस जारी किया था।
[bc_video video_id=”6075218191001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
ठाकरे के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना के नेता मनोहर जोशी के पुत्र उन्मेश जोशी को भी इसी मामले की जांच के सिलसिले में बुलाया गया है। इस कंपनी के प्रमोटर जोशी हैं। बताया जा रहा है कि इस निवेश में धांधली की शिकायत के बाद ईडी ने इस मामले में दखल दिया और जांच शुरू की थी। फिलहाल ईडी कई लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और अब शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

