Raj Thackeray IE&FS Case News Updates: मनसे प्रमुख राज ठाकरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में ईडी के समक्ष पेश होने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरुवार को दक्षिण मुंबई में स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे। मनसे नेता अपनी पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। हालांकि, राज ठाकरे ने अकेले ही कार्यालय में प्रवेश किया और उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके। बता दें कि करीब 2 घंटे से ईडी दफ्तर में राज ठाकरे से पूछताछ हो रही है।
ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल को इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल&एफएस) द्वारा दिए गए ऋण से संबंधित कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में तलब किया है। ठाकरे की पेशी को देखते हुए मुंबई पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण मुंबई में ईडी कार्यालय के बाहर और दादर के कुछ इलाकों में आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने पर प्रतिबंध) लगा दी।
Highlights
बता दें कि ईडी का समन मिलने के बाद मनसे कार्यकर्ताओं में रोष था। बताया जा रहा है कि इससे नाराज होकर एक कार्यकर्ता ने खुदकुशी भी कर दी। ईडी का नोटिस मिलने के बाद मनसे नेता बाला नंदगांवकर राज ठाकरे के आवास पहुंच गए थे। वहीं, एमएनएस नेता संदीप देशपांडे को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में धारा 144 लागू की है जहां ईडी कार्यालय स्थित है।’’ उन्होंने कहा कि धारा 144 के तहत चार से अधिक व्यक्तियों को उस इलाके में एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध होता है, जहां शांति भंग होने की आशंका रहती है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘राज ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से ईडी कार्यालय के बाहर एकत्र नहीं होने की अपील की है, लेकिन हम कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहते हैं।’’ इस बीच, मनसे नेता संदीप देशपांडे को गुरुवार की सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एमएनएस कार्यकर्ता संतोष धुरी और राजन मोरे को क्रमश: मुंबई और ठाणे से हिरासत में लिया गया।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे से कोहिनूर मिल मामले में पूछताछ हो रही है। इस दौरान वह अपनी पत्नी शर्मिला ठाकरे व बेटे अमित ठाकरे के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे से ईडी की पूछताछ को लेकर पार्टी के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने मनसे ठाणे के जिला प्रमुख अविनाश जाधव को हिरासत में ले लिया है।
राज ठाकरे अपने परिवार के कई सदस्यों सहित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं। ऐसे में अंजलि दमनिया ने उन पर निशाना साधा है। अंजलि ने ट्वीट करके पूछा है कि राज ठाकरे ईडी दफ्तर गए हैं या सत्यनारायण पूजा में, जो वह अपने परिवार को भी साथ लेकर गए हैं?
राज ठाकरे ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं। ईडी अधिकारी राणा बनर्जी ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है, जिसे करीब 15 मिनट बीत चुके हैं। वहीं, राज ठाकरे के परिजन ईडी दफ्तर के पास एक होटल में रुके हुए हैं।