देश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12 साल की लड़की के साथ किसी ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया और फिर उस पर कैंचियों से ताबड़तोड़ वार किए। फिलहाल लड़की जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में उसे बचाने की कोशिशें जारी हैं।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन ने इस मामले में हत्या की कोशिश और दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत भी केस मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि लड़की के माता-पिता और उसकी बहन घर के पास ही एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं। पूरा परिवार एक कमरे के घर में ही रहता है और जब सभी काम पर गए थे, तभी यह अपराध हुआ। जिस इमारत में परिवार रहता है, उसमें कई और कमरे भी हैं, जिन्हें अन्य लोगों को किराए पर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पड़ोसियों से ही पूछताछ कर घटना का पता लगाने में जुटी है।

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों से पूछताछ जारी है। चूंकि, अपराध एक कमरे में हुआ, इसलिए किसी परिचित के अपराधी होने की बात नहीं नकारी जा सकती। आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरों से भी सबूत जुटाने की कोशिश की जा रही है। पश्चिमी रेंज की जॉइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को मंगलवार को शाम 5.30 बजे के आसपास मिली। एक पड़ोसी ने लड़की को जख्मी हालत में ही कमरे से निकलते देखा था।

इस घटना का दिल्ली महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है और पश्चिम विहार पुलिस स्टेशन के एसएचओ को नोटिस जारी किया है। इस मामले में पुलिस से 8 अगस्त तक एफआईआर की कॉपी दाखिल करने और एक्शन टेकन रिपोर्ट यानी कार्रवाई से जुड़ी जानकारी भी मांगी गई है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि यह काफी गंभीर मुद्दा है। लड़की के पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। अभी वह एम्स में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।