इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को नोटिस जारी किया है। मंत्रालय ने X के AI टूल Grok के दुरुपयोग पर चिंता जताई है और कहा है कि इसका इस्तेमाल गलत कॉन्टेंट तैयार करने और शेयर करने के लिए किया जा रहा है।

मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह का कॉन्टेंट विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों को टारगेट कर रहा है। केंद्र ने इसे गरिमा, गोपनीयता और डिजिटल सुरक्षा का गंभीर उल्लंघन बताया है। आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के Chief Compliance Officer को इस संबंध में पत्र लिखा है। 

केंद्र ने आईटी एक्ट और आईटी नियमों के तहत उचित सावधानी बरतने में गंभीर चूक की ओर इशारा किया है।

‘भविष्य में खत्म हो जाएगी गरीबी, पैसे बचाने की नहीं पड़ेगी जरूरत’

सरकार को सौंपी जाए रिपोर्ट

मंत्रालय ने X को निर्देश दिया है कि वह तुरंत Grok की तकनीकी व्यवस्था और गवर्नेंस के ढांचे की समीक्षा करे, इस प्लेटफॉर्म से पूरा गैर कानूनी कॉन्टेंट हटाए, दोषी यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई करे और 72 घंटे के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट सरकार को सौंपे।

सरकार ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया कंपनी के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। आदेश के मुताबिक, “X को निर्देश दिया जाता है कि वह लागू कानूनों का उल्लंघन कर पहले से तैयार या प्रसारित की गई सभी सामग्री को बिना किसी देरी के हटाए या उसकी पहुंच को निष्क्रिय करे। इस कार्रवाई को आईटी नियम, 2021 में निर्धारित समयसीमा के भीतर सख्ती से सुनिश्चित किया जाए ताकि साक्ष्यों के साथ किसी भी तरह से छेड़छाड़ न हो।” 

केंद्र ने कहा है कि अश्लील, नग्न, आपत्तिजनक एवं यौन गतिविधियों को दर्शाने वाली सामग्री के होस्टिंग, निर्माण, प्रकाशन, प्रसारण, साझा करने या अपलोड करने पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। 

इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उपायों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार से दखल देने की मांग की थी। 

एलन मस्क ने किया H-1B वीजा का समर्थन