दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी नजीब जंग के बीच चल रहा टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में एलजी हाउस ने कहा कि AAP नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों को वापस लेने के लिए ‘डील’ करना चाह रहे थे। वे चाहते थे कि केजरीवाल समेत AAP के कई सीनियर लीडर्स पर चल रहे केस वापस ले लिए जाएं, लेकिन एलजी हाउस ने दिल्ली के होम मिनिस्टर सत्येंद्र जैन को दोटूक जवाब दे दिया कि क्रिमिनल केस वापस लेने के लिए ”पिक एंड ड्रॉप पॉलिसी” नहीं अपनाई जा सकती है। एलजी नजीब जंग के OSD अजय चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा किया। इससे पहले AAP ने आरोप लगाया था कि एलजी नजीब जंग हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की परोल अर्जी में जरूरत ज्यादा रुचि ले रहे हैं। चौटाला शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद तिहाड़ जेल में कैद हैं। उनकी परोल अर्जी दिल्ली सरकार ने 5 अक्टूबर को खारिज कर दी गई थी।
एलजी हाउस की ओर से जारी की गई रिलीज में AAP पर आरोप लगाया गया है कि वह जानबूझकर चौटाला के परोल मामले को राजनीतिक रंग दे रही है। दूसरी ओर AAP ने एलजी हाउस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी सरकार के किसी मंत्री ऐसी किसी ‘डील’ के लिए एप्रोच नहीं किया। एलजी हाउस की ओर से जो भी आरोप लगाए गए हैं, वे निराधार हैं।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें