देश में चल रहे किसान आंदोलन पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने बेहद चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा है कि मीडिया में आने के लिए अनोखा काम करना ही पड़ता है। केंद्र में एनडीए सरकार के चार साल पूरा होने के अवसर पर पटना में राधामोहन सिंह ने एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत की। इस दौरान उनसे किसान आंदोलन से संबंधित सवाल किया गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि किसान मीडिया में आने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मीडिया में आने के लिए कुछ अनोखे काम करने पड़ते हैं, तो निश्चित रूप से कुछ तो अनोखे काम कर रहे होंगे। देश में 14 करोड़ किसान हैं, तो किसी भी संगठन में हजार-पांच सौ, दो हजार किसानों का होना स्वाभाविक है और मीडिया में आने के लिए अनोखा काम तो करना ही पड़ता है।’ इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों के लिए जितना काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किया है उतना किसी ने नहीं किया है।
Agriculture minister mocks farmers who are on strike, says they are protesting to gain media's attention #ITVideo
For more videos: https://t.co/NounxnP7mg pic.twitter.com/97X4jTBJNw— India Today (@IndiaToday) June 2, 2018
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी किसान आंदोलन को लेकर बेहद हैरान करने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘किसानों की हड़ताल का कोई विषय नहीं है और कोई उनका इस प्रकार का मुद्दा नहीं है। ये तो जबरदस्ती की बातों को लेकर आगे चल रहे हैं और वैसे भी ये जो हड़ताल है कि दूध नहीं बेचेंगे, सब्जी नहीं बेचेंगे, इससे किसान खुद का ही नुकसान कर रहे हैं।’
बता दें कि 1 जून से 10 जून तक मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन किया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आंदोलन में करीब 130 किसान संगठन शामिल हैं। मध्यप्रदेश में पिछले साल छह जून को मंदसौर जिले में किसानों पर पुलिस जवानों द्वारा की गई फायरिंग और पिटाई में मारे गए सात लोगों की मौत के एक वर्ष पूरा होने पर किसानों ने शुक्रवार से 10 जून तक ‘गांव बंद’ आंदोलन का ऐलान किया था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशभर में आंदोलनरत किसानों के प्रति शनिवार को अपना समर्थन जताया है। शुक्रवार को शुरू हुए किसानों के 10 दिवसीय आंदोलन के एक दिन बाद राहुल ने ट्वीट किया कि वह देश में किसानों की समस्याओं को रेखांकित करने के लिए छह जून को मंदसौर में एक रैली को संबोधित करेंगे।
